रांची: झारखंड में 20 सूत्री और निगरानी समिति के गठन पर तस्वीरें अब तक साफ नहीं हुई है. सत्ताधारी दल कांग्रेस ने 31 जुलाई को 72 घंटे के अंदर फार्मूला तय करने की मांग रखी थी. लेकिन समय सीमा समाप्त होने के बावजूद अब तक फार्मूला तय नहीं होने से इसके जल्द ही गठन के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. वहीं 20 सूत्री प्रभारी मंत्री की हैसियत से डॉक्टर रामेश्वर उरांव दो दिवसीय सिमडेगा दौरे पर हैं. जहां वे जिला के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस के सदस्यता अभियान को भी गति दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन से झारखंड कांग्रेस की मांग, 72 घंटे में तय करें फॉर्मूला
निगरानी समिति के गठन में देरी
20 सूत्री और निगरानी समिति के गठन को लेकर अब तक कोई फार्मूला तय नहीं होने से इसके जल्द गठन होने के दावे पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं. इस बारे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि 20 सूत्री, निगरानी समिति का गठन और कांग्रेस की सदस्यता अभियान के लिए वे सिमडेगा जिला कांग्रेस कमेटि के पदाधिकारियों, प्रखंड कांग्रेस कमेटि के अध्यक्ष, विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि बैठक में जो भी समस्याएं सामने आएंगी उसके समाधान को लेकर अधिकारियों से बातचीत की जाएगी. रामेश्वर उरांव के साथ प्रदेश प्रवक्ता सह सदस्यता अभियान प्रभारी आलोक दुबे भी मौजूद रहेंगे.