रांची:राहुल गांधी ने पिछले दिनों कहा है कि उनके कई सहयोगी मोदी पर सीधा हमला करने से बच रहे हैं. इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि राहुल गांधी का बयान सही है. उन्होंने कहा कि वो विपक्ष की भूमिका में हैं. ऐसे में सरकार में कोई खामी है तो उसे बेखौफ होकर बताना चाहिए.
रामेश्वर उरांव ने राहुल गांधी के बयान का किया समर्थन, कहा- जनतंत्र में विपक्ष की भूमिका अहम, बेखौफ होकर रखें अपनी बात - रांची में झारखंड कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला
राहुल गांधी ने पिछले दिनों कहा है कि उनके कई सहयोगी मोदी पर सीधा हमला करने से बच रहे हैं. इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मंत्री रामेश्वर उरांव ने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि उनका बयान सही है. उन्होंने कहा कि वो विपक्ष की भूमिका में हैं. इसलिए सरकार की खामी को बेखौफ होकर बताना चाहिए.
जनतंत्र में विपक्ष की भूमिका अहम
रामेश्वर उरांव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने से विपक्षी होने के नाते बचना नहीं चाहिए. ऐसे में राहुल गांधी ने सही कहा है. उन्होंने कहा कि यह जनतंत्र है और जनतंत्र में विपक्ष की भूमिका अहम होती है. ऐसे में चुप क्यों रहें. अगर वो गलती कर रहे हैं और गलत रास्ते में हैं तो बेखौफ होकर उन्हें बताना चाहिए.
पूरे विश्व को दिखाना चाहिए 56 इंच का सीना
वहीं, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि उन्हें ऐसा लगा होगा. तभी उन्होंने ये बातें कहीं होंगी. हालांकि, कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एकजुट होकर भारत चीन सीमा मसले पर अटैक कर रही है और चाइना के खिलाफ अटैक में प्रधानमंत्री आड़े आते हैं तो उनके खिलाफ भी मोर्चा खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री से गलती होती है तो उन्हें भी जताया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को सिर्फ भारत को ही अपने 56 इंच का सीना नहीं दिखाना चाहिए, बल्कि पूरे विश्व को दिखाना चाहिए.