रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने दावा किया है कि एग्जिट पोल के अनुसार ही महागठबंधन को सीटें आएंगी. उन्होंने कहा कि कम से कम 41 सीटों पर महागठबंधन जीत हासिल करेगी, हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह आंकड़ा 50 सीटों तक भी जा सकता है.
ये भी देखें-CEO ने विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, मतगणना केंद्र तक मोबाइल नहीं ले जाने के निर्देश
41 से 50 सीटों पर महागठबंधन जीतेगा
झारखंड विधानसभा चुनाव के आ रहे सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक लगातार महागठबंधन कि ज्यादा सीटों पर जीत बताई जा रही है. सर्वे आने के बाद कांग्रेस का कॉन्फिडेंट लेवल बढ़ा हुआ दिख रहा है और राज्य में महागठबंधन की सरकार बनाने के दावे पार्टी की ओर से किए जा रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने शनिवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि 41 से 50 सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे और सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि सरयू राय ने बीजेपी के 15 सीटों पर जीत का सही आकलन किया है. कांग्रेस भी मानती है कि बीजेपी इससे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल नहीं कर पाएगी.
ये भी देखें-भगवान पर चढ़े 'फूल-बेलपत्र' का हो रहा अनोखा इस्तेमाल, जानिए पहाड़ी मंदिर ने एक बार फिर कैसे बनाई अलग पहचान
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि इस बार झारखंड की जनता बदलाव चाहती है और इसलिए जनता का समर्थन महागठबंधन को मिला है. निश्चित रूप में जो सर्वे रिपोर्ट आए है, वह पार्टी के सर्वे रिपोर्ट से भी मिलती है. ऐसे में महागठबंधन सरकार बनाने में समर्थ होगी.