रांची: राज्य के मुख्यमंत्री ने प्रवासी राहगीरों के लिए राज्य की सीमा में हाईवे पर प्रत्येक 20 किलोमीटर पर कम्युनिटी किचन खोलने के निर्णय का वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सराहना की है. उन्होंने कहा है कि इससे प्रवासी राहगीरों को कोरोना संकट के काल में बड़ी राहत मिलेगी.
वित्त मंत्री ने हाइवे कम्युनिटी किचन को लेकर सीएम हेमंत की तारीफ की, कहा- मुख्यमंत्री की बड़ी सोच का है यह बेहतर निर्णय
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवासी राहगीरों के लिए सभी सीमा में हाईवे पर कम्युनिटी किचन खोलने का निर्णय लिया है. इसे लेकर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तारीफ की है.
मंत्री ने की सीएम की तारीफ
मंत्री रामेश्वर उरांव ने इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी बड़ी सोच है और उसके तहत काम किया जा रहा है, साथ ही उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग को भी धन्यवाद दिया है कि समय के अनुसार सही और बढ़िया काम विभाग कर रही है.