झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन के साथ रामेश्वर उरांव भी ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ, कई और नामों की चर्चा जारी - हेमंत सोरेन के साथ रामेश्वर उरांव भी ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

रविवार को झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर हेमंत सोरेन शपथ लेंगे. हेमंत सोरेन के साथ झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

Rameshwar Oraon may also take oath as minister along with Hemant Soren
झारखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामेश्वर उरांव

By

Published : Dec 28, 2019, 6:19 PM IST

रांची: महागठबंधन नेता हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, इस दौरान उनके साथ झारखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. कांग्रेस के विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से खबर है कि रामेश्वर उरांव के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद 30 दिसंबर को कांग्रेस आलाकमान अन्य मंत्रियों के मामले पर डिसीजन लेगी.

देखें पूरी खबर

बाकी मंत्रियों पर 30 दिसंबर को चर्चा
सूत्रों के हवाले से खबर है कि राजेंद्र प्रसाद सिंह और आलमगीर आलम भी हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही कांग्रेस कोटे से 5 मंत्री होंगे, हालांकि इसकी अब तक आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है. कांग्रेस आलाकमान 30 दिसंबर को दिल्ली में बचे हुए 4 मंत्रियों के नामों पर फैसला लेगी.

बेरमो विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह

शीर्ष नेतृत्व तय करेगा
बेरमो विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को मंत्री पद के सवाल पर कहा है कि इस पर फैसला आलाकमान को लेना है. उनका जो भी फैसला आएगा, वह मान्य होगा. साथ ही कांग्रेस की तरफ से डिप्टी सीएम और स्पीकर के सवाल पर भी उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व इसको तय करेगा.

ये भी देखें-हेमंत के राजतिलक में 6 राज्यों के मुख्यमंत्री होगें शामिल, 4 आईपीएस और 2 हजार जवानों की होगी तैनाती

मनमोहन सिंह की पहली सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं रामेश्वर उरांव
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव मनमोहन सिंह की पहली सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. 2009 में वह आदिवासी मामलों के मंत्री के रूप में पदस्थापित हुए थे. साथ ही मनमोहन सिंह की दूसरी पारी में वे राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के चेयरमैन भी रहे. साल 2009 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने एडीजी पद से सेवानिवृत्ति ली थी और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े. जिसमें उनकी जीत हुई. रामेश्वर उरांव ने इसी साल 26 अगस्त को जेपीसीसी के अध्यक्ष पद की कमान संभाली थी और उनके नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में 19 वर्षों में पहली बार कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 16 सीटों पर जीत हासिल की है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details