रांची:प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने बुधवार को सामाजिक संस्था अक्षय पात्र के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को मुफ्त भोजन देने की योजना की शुरुआत की. राज्य सचिवालय के प्रोजेक्ट बिल्डिंग में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी भी मौजूद रहे.
भोजन उपलब्ध कराना एक बड़ी जिम्मेदारी
इस मौके पर रामेश्वर उरांव ने कहा कि प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में आ रहे हैं. वैसे लोगों को भोजन उपलब्ध कराना एक बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रवासियों के लिए हर तरह के सहयोग कर रही है और जगह-जगह के प्रवासी मजदूरों को भोजन उपनब्ध कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में मिले 248 कोरोना मरीज, 98 झारखंड लौटे प्रवासी मजदूर हैं पॉजिटिव
500 प्रवासी मजदूरों को मिलेगा राशन
अक्षय पात्र फाउंडेशन की तरफ से प्रवासी मजदूरों को दिए जाने वाले आहार के पैकेट में 21 दिनों का कच्चा राशन दिया जा रहा है. जिसमें चावल, दाल, आलू समेत अन्य चीजें शामिल हैं. फाउंडेशन से जुड़े सुधीर आर्य ने बताया कि 500 प्रवासी मजदूरों के बीच में यह पैकेट बांटा जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि फाउंडेशन एक बड़ा किचन खोलने की योजना बना रहा है. इसके लिए राज्य सरकार से जमीन की मदद भी मांगी गई है.