रांचीः जेपीसीसी के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. इसके तहत उन्होंने शनिवार को सभी कार्यकारी अध्यक्षों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 2 सितंबर को सभी जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की जाएगी.
कार्यकारी अध्यक्षों को 5 प्रमंडल के तहत जिम्मेवारी सौंपी जाएगी
विधानसभा चुनाव के ठीक पहले जेपीसीसी के अध्यक्ष समेत कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद उन पर चुनाव को लेकर बड़ी चुनौती जल्द सामने आने वाली है. ऐसे में पार्टी को मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतारने के लिए प्रदेश अध्यक्ष जुट गए हैं और इसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है. जिसके तहत आगामी 2 सितंबर को सभी जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की जाएगी, साथ ही सभी कार्यकारी अध्यक्षों को 5 प्रमंडल के तहत जिम्मेवारी सौंपी जाएगी. सभी कार्यकारी अध्यक्ष अपने-अपने प्रमंडल में चुनावी तैयारियों में योगदान देंगे.