झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामेश्वर उरांव और आलमगीर आलम ने सीएम हेमंत के साथ की बैठक, राज्य में खुल सकती है शराब की दुकान - Rameshwar Oraon arrives at CM Hemant house

मंत्री रामेश्वर उरांव और मंत्री आलमगीर आलम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ बैठक की. बैठक के बाद रामेश्वर उरांव ने बताया कि झारखंड सरकार लॉकडाउन 3 के बाद प्रदेश में शराब की बिक्री पर विचार कर रही है.

Rameshwar Oraon and Alamgir Alam meet with CM Hemant in ranchi
मंत्री ने की सीएम हेमंत के साथ बैठक

By

Published : May 15, 2020, 5:03 PM IST

रांची: झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने शुक्रवार को कहा कि रेवेन्यू कलेक्शन को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार लॉकडाउन 3 के बाद शराब बिक्री पर विचार कर रही है.

जानकारी देते मंत्री रामेश्वर उरांव

रामेश्वर उरांव नें कहा कि पिछले एक हफ्ते से इस बिंदु पर चर्चा हो रही है, राज्य सरकार यह भी तय कर रही है कि कितनी देर दुकानों को खुला रखा जाए, जिससे सोशल डिस्पेंसिंग भी लागू हो जाए, रेवेन्यू कलेक्शन भी उसी हिसाब से हो सके. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि इसे लेकर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री को लेना है.

झारखंड में खुल सकता है शराब की दुकान

सीएम हेमंत सोरेन के साथ हुई उरांव और आलम की बैठक

दरअसल रामेश्वर उरांव प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कांके रोड स्थित आवास पर बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. बैठक के बाद उरांव ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाया जाए या नहीं इसे लेकर शुक्रवार को केंद्र को अपने सुझाव सौंपने हैं, इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से चर्चा भी हुई है और अब वही अंतिम फैसला लेंगे.

केंद्रीय मंत्री के ट्वीट को किया खारिज

वहीं, रेल मंत्री पीयूष गोयल के कथित ट्वीट पर रामेश्वर उरांव ने कहा कि जिन राज्यों में प्रवासी मजदूर फंसे हैं उन्हें झारखंड से एनओसी लेना है, आनेवाले लोगों का बाकायदा लिस्ट तैयार कर यहां सूचित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनको लाने का भाड़ा झारखंड सरकार वहन कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रक्रिया भी यही है झारखंड से दूसरे इलाकों में भेजने के लिए झारखंड सरकार को संबंधित राज्य से एनओसी देना होगा.

इसे भी पढे़ं:- रांची के बाद अब गढ़वा बना नया रेड जोन, गुरुवार को मिले 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज

मंत्री रामेश्वर उरांव ने बताया कि प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में वापस लौट रहे हैं और उन्हें सकुशल उनके घर तक पहुंचाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि यहां आने के बाद उन्हें अलग-अलग जिलों में भी भेजना पड़ रहा है. बैठक के बाद रामेश्वर उरांव ने कहा कि राहत पैकेज के नाम पर लोगों का बनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details