झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हम दो हमारे दो के बारे में क्या जानें राहुल गांधी, अठावले ने कहा- अंतरजातीय विवाह करेंगे तो भेज देंगे ढाई लाख रुपये

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले पार्टी के वरिष्ठ नेता केआर नायक को श्रद्धांजलि देने रांची पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने राहुल गांधी को अंतरजातीय विवाह करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी अंतरजातीय विवाह करते हैं, तो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री उन्हें ढाई लाख रुपए देंगे.

ramdas-athawale-statement-on-rahul-gandhi-in-ranchi
रामदास अठावले

By

Published : Feb 16, 2021, 10:02 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 10:23 PM IST

रांची: केंद्रीय मंत्री सह रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले रांची पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता केआर नायक के निधन के बाद आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम हिस्सा लिया. उन्होंने सर्किज हाउस में पत्रकारों से बातचीत भी की. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को अंतरजातीय विवाह करने की सलाह देते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी अंतरजातीय विवाह करते हैं, तो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री उन्हें ढाई लाख रुपए देंगे.

रामदास अठावले का बयान

इसे भी पढे़ं: रामदास अठावले ने हेमंत को दिया न्यौता, कहा- लोगों की भलाई के लिए आ जाइए हमारे साथ

मंत्री रामदास अठावले ने देश में बढ़ती महंगाई पर आपत्ति जताते हुए कहा कि निश्चित रूप से कहीं ना कहीं देश में महंगाई बढ़ी है, जिस तरह से पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, इससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन आने वाले समय में केंद्र सरकार जनता की परेशानी को देखते हुए महंगाई पर नियंत्रण करेगी. वहीं किसानों के आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि, किसानों की मांग जायज नहीं है, उन्हें मिल बैठकर सरकार से बात करनी चाहिए, ताकि आगे का रास्ता निकल सके.

निजीकरण में आरक्षण को मिलना चाहिए स्थान

देश की सरकारी संपत्ति की हो रहे निजीकरण पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि निजीकरण होIना कहीं से भी गलत नहीं है, लेकिन जरूरी है कि निजीकरण में आरक्षण को सही स्थान मिले, क्योंकि निजीकरण होने के बाद कई क्षेत्रों में आरक्षण का प्रावधान समाप्त हो जाता है, इसीलिए हमारी पार्टी की ओर से यह सुझाव है कि निजीकरण करने के साथ-साथ आरक्षण का भी ख्याल रखें, ताकि समाज के पिछले जाति के लोगों के साथ भी सामाजिक न्याय हो सके. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को भी एनडीए में शामिल होने की सलाह दी है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details