पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने मैट्रिक वर्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट (Matric Result 2022) जारी कर दिया है. औरंगाबाद के दाउदनगर स्थित पटेल हाई स्कूल की छात्रा रामायणी राय बिहार टॉपर बनीं हैं. उन्हें कुल 500 में 487 नंबर प्राप्त हुए हैं. रामायणी को 97 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं, नवादा जिले के नक्सल प्रभावित इलाका रजौली के प्रोजेक्ट स्कूल की सानिया कुमारी बिहार की सेकेंड टॉपर बनी हैं. वहीं मधुबनी के रहने वाले विवेक कुमार ठाकुर भी सेकेंड टॉपर बने हैं.
ये भी पढ़ें:Bihar Board Matric Result : देखें टॉप करने वाले परीक्षार्थियों की लिस्ट
रामायणी राय बिहार टॉपर बनीं:औरंगाबाद की रहने वाली रामायणी राय बिहार टॉपर बनीं हैं. उन्हें कुल 500 में 487 नंबर प्राप्त हुए हैं. रामायणी पटेल स्कूल दाउदनगर की छात्रा हैं. रामायणी कहती हैं को उन्हें उम्मीद थी कि अच्छे अंक आएंगे. उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ना-लिखना काफी अच्छा लगता है. आगे वह पत्रकार बनना चाहती हैं, ताकि गरीबों की बात देश-दुनिया के सामने रख सकें. वहीं गोह की ही छात्रा प्रज्ञा कुमारी ने 485 अंक लाकर तीसरा स्थान (Pragya Kumari third topper) प्राप्त किया है. अनुग्रह इंटर स्कूल औरंगाबाद के छात्र शम्भू कुमार ने 481 अंक प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त किया तो प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गोह की तृप्ति राज ने 479 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान हासिल किया है.