रांचीः रामनवमी का त्योहार राजधानी सहित पूरे झारखंड में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हर वर्ष मनाया जाने वाला यह त्योहार भगवान श्रीराम के जन्म से जुड़ा हुआ है. हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी का जन्म हुआ था. त्रेता युग में रावण के अत्याचारों को समाप्त करने और धर्म की पुनः स्थापना के लिए भगवान विष्णु ने मृत्यु लोक में श्रीराम के रूप में अवतार लिया था. इस वर्ष रामनवमी 21 अप्रैल को है, लेकिन कोरोना के चलते इस वर्ष रामनवमी जुलूस नहीं निकलेगा. इसको लेकर महाबीर मंडल ने एक बैठक आयोजित की, जिसमें सरकार से अपने निर्णय पर पुर्नविचार करने की अपील की.
इसे भी पढ़ें-रामनवमी और सरहुल जुलूस के प्रतिबंध पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने, बीजेपी के आरोप पर जेएमएम का पलटवार