झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi Police: रामनवमी शोभायात्रा को लेकर रांची पुलिस की तैयारी, 5 सौ सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी - रांची न्यूज

रांची में रामनवमी को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली गई है. रामनवमी के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो , इसके लिए सीसीटीवी से विशेष निगरानी रखी जाएगी.

design image
design image

By

Published : Mar 24, 2023, 7:04 AM IST

देखें वीडियो

रांचीः रामनवमी को लेकर पुलिस विभाग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है. एक तरफ जहां हर तरफ सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ रामनवमी के अवसर पर सीसीटीवी कैमरे को पुलिस ने अपना अचूक हथियार बनाया है. राजधानी में पहली बार रामनवमी की शोभायात्रा की निगरानी 500 सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Khunti News: खूंटी में धूमधाम से निकला मंगला जुलूस, हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन

खराब कैमरे किए गए ठीकःसीसीटीवी कैमरों से निगरानी करने के लिए बकायदा पुलिस ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सभी प्रमुख सड़कें जहां से रामनवमी की शोभायात्रा निकलेगी, उन्हें सीसीटीवी कैमरों की जद में ला दिया गया है. रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि जितने भी कैमरे खराब पड़े हुए थे उन सभी को जिलों के एसपी ठीक करवा लिया गया है. एक महीने पूर्व ही रामनवमी पर्व को देखते हुए सभी खराब सीसीटीवी कैमरों की लिस्ट हर थाना क्षेत्रों से मंगवा ली गई थी. जिन्हें युद्ध स्तर पर मैकेनिक लगा कर ठीक करवा लिया गया है.

500 कैमरा से रखी जाएगी निगरानीःराजधानी रांची में सभी प्रमुख रामनवमी शोभायात्रा रांची के अल्बर्ट एक्का चौक से होते हुए तपोवन मंदिर तक पहुंचती है. सबसे ज्यादा भीड़ अल्बर्ट एक्का चौक पर ही होती है. ऐसे में अल्बर्ट एक्का चौक में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. यहां पर पुलिस ड्रोन का भी इस्तेमाल करेगी. रांची के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि सीसीटीवी सुरक्षा के लिए एक बेहतरीन औजार है भीड़ पर नजर रखने के साथ-साथ छोटे स्तर पर होने वाले झगड़े - झंझट अवांछित जमा होने वाली भीड़ को कंट्रोल रूम से देखकर उन पर कार्रवाई की जा सकती है.

रांची रेंज के सभी जिलों में भी सीसीटीवी का इस्तेमालःडीआईजी अनूप बिरथरे के अनुसार रांची की तरह ही खूंटी, गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा में भी जितने भी उपलब्ध सीसीटीवी कैमरे हैं उनके इस्तेमाल को लेकर तैयारियां की गई हैं. गौरतलब है कि पिछले साल खूंटी और लोहरदगा में रामनवमी के अवसर पर सांप्रदायिक तनाव कायम हो गया था. उस दौरान तनाव वाले स्थान पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए थे. इस बार उन सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं, ताकि कंट्रोल रूम से उनकी मॉनिटरिंग की जा सके.

सरहुल और रामनवमी के दिन 50 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है कंट्रोल रूम मेंःरांची पुलिस के पास फिलहाल पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे के जरिए नजर रखने के लिए दो कंट्रोल रूम हैं. एक धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी में जबकि दूसरा रांची के कचहरी चौक स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में. दोनों ही कंट्रोल रूम में 25-25 की संख्या में पुलिसकर्मियों को सिर्फ सीसीटीवी कैमरे मॉनिटर करने की ड्यूटी दी गई है. रामनवमी को सुबह 10:00 बजे से लेकर रात के 11:00 बजे तक पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. उनका काम सिर्फ यही रहेगा कि वे सीसीटीवी फुटेज देखकर अगर कोई भी अप्रिय स्थिति दिखती है तो वे तुरंत डायल हंड्रेड और संबंधित पुलिस अधिकारियों को सूचित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details