रांची: मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम में आस्था रखने वाले लोगों ने अपने-अपने तरीके से अपने आराध्य को नमन किया. एक तरफ रामलला की जन्मस्थली अयोध्या में भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन हो रहा था तो दूसरी तरफ रांचीवासी दीपोत्सव की तैयारी में जुटे थे, लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण लोगों ने अपने घरों में दीये जलाकर श्री राम के प्रति अपनी आस्था प्रकट की.
आतिशबाजी की गूंज रांची
पार्टियों के दफ्तर हो या मंदिरों के चौपाल, हर जगह लोग श्री राम के रंग में रंगे नजर आए. जगह-जगह हनुमान चालीसा का पाठ भी हुआ. सूर्यास्त के बाद बारिश के बीच शहर के अलग-अलग इलाकों से आतिशबाजी की गूंज सुनाई देती रही. दिनभर जिस तरह का उत्साह दिखा, उससे यह साफ है कि अगर बारिश नहीं होती तो रांची दीए की रोशनी से जगमग हो गई होती.