रांची: अयोध्या में राम जन्मभूमि में हुए शिलान्यास का असर राजधानी में भी जोर-शोर से देखने को मिला है. राजधानी की तपोवन मंदिर में सुबह से ही राम भक्तों का आना जाना और पूजा पाठ पूरी भक्ति के किया गया. मंदिर में आए भक्तों ने मंदिर प्रांगण में जय श्रीराम के नारे लगाए.
राम मंदिर के शिलान्यास से उत्साहित रांची, श्रीराम के नारों से गूंजा तपोवन मंदिर - रांची के तपोवन मंदिर में लोगों ने पूजा अर्चना की
अयोध्या में हुए राम मंदिर के शिलान्यास की खुशी पूरे देश में देखी जा रही है. रांची में भी लोगों में जोरदार उत्साह देखने को मिला है. राजधानी के तपोवन मंदिर में सुबह से ही राम भक्तों का आना जाना और पूजा पाठ पूरी भक्ति के साथ चली है.
ये भी पढ़ें-विधायक मथुरा महतो ने दी कोरोना को मात, 7वीं बार में कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
हालांकि कोरोना को देखते हुए मंदिर परिसर में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे. राम भक्त इस तपोवन मंदिर में हाथ में झंडा लिए पूजा अर्चना के लिए पहुंचे और भगवान श्री राम और हनुमान की पूजा कर प्रसाद का वितरण किया गया, साथ ही जय श्री राम के नारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा. हर साल रामनवमी के दिन तपोवन मंदिर के प्रांगण में पूरे राजधानी का झंडा पहुंचता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी को लेकर रामनवमी नहीं मनाया गया था. आज मंदिर में दीप उत्सव और प्रसाद वितरण के साथ-साथ महाआरती की भी व्यवस्था की गई है.