रांची:राज्य में 70 हजार पुलिसकर्मियों के प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के सभापति रामवतार सिंह को पद से बर्खास्त कर दिया गया है. इस संबंध में मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी रमेश उरांव ने वरीय पदाधिकारियों को जानकारी दी है.
केंद्रीय कमिटी के सदस्यों ने दी सहमति
मेंस एसोसिएशन के केंद्रीय कमेटी की बैठक के बाद रामावतार सिंह को बर्खास्त किया गया है. केंद्रीय कमेटी के 14 में से 9 सदस्यों ने बर्खास्त के पक्ष में सहमति दी है. रामावतार सिंह को छह सालों के लिए मेंस एसोसिएशन की प्राथमिक सदस्यता से भी वंचित किया गया है. रामावतार की बर्खास्तगी के बाद उनके स्थान पर कामकाज के लिए वरीय उपसभापति देवताचरण उपाध्याय को सभापति मनोनीत किया गया है.