रांची:झारखंड कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में कई कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है. गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में पदाधिकारियों और मोर्चा संगठनों की बैठक हुई. बैठक में यह तय किया गया कि किसानों के समर्थन में झारखंड में विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि देश के अन्नदाता अपने जीवन और भविष्य को बचाने के लिए ऐतिहासिक संघर्ष कर रहे हैं. मोदी सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के हित के बारे में सोच रही है. यही वजह है कि दिल्ली में किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस शुरू से किसानों का समर्थन कर रही है. अब तक 150 से ज्यादा किसान अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके बावजूद प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार को किसानों का दर्द महसूस नहीं हो रहा है. भाजपा किसानों की बात नहीं सुनने पर अड़ी है.