झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डीलिस्टिंग मुद्दे पर जनजाति सुरक्षा मंच की महारैली कल, आदिवासी समाज के एक पक्ष ने डीलिस्टिंग पर जताया ऐतराज, कहा- आपस में लड़ाने की हो रही साजिश - भाजपा के प्रवक्ता अविनेश कुमार

Rally of tribal on issue of delisting. ऐसे आदिवासी जो धर्म परिवर्तन कर चुके हैं उन्हें अनुसूचित जाति से डीलिस्टिंग करने का मुद्दा झारखंड में राजनीति रंग ले लिया है. डीलिस्टिंग के मुद्दे पर आदिवासी समाज दो धड़ों में विभक्त हो चुका है. एक पक्ष डीलिस्टिंग के समर्थन में है तो दूसरा पक्ष डीलिस्टिंग के विरोध में है. रांची में डीलिस्टिंग के मुद्दे पर कल विशाल रैली निकाली जाएगी.

http://10.10.50.75//jharkhand/23-December-2023/jh-ran-01-avb-dilisting-7203712_23122023143109_2312f_1703322069_893.jpg
Rally Of Tribal On Issue Of Delisting

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 23, 2023, 7:43 PM IST

डी-लिस्टिंग के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते विभिन्न संगठनों के लोग.

रांची:डीलिस्टिंग के मुद्दे पर 24 दिसंबर को आदिवासी समाज के लोग रैली निकालेंगे. वहीं रैली को लेकर राजनीति तेजी से हो गई है. एक पक्ष डीलिस्टिंग रैली के समर्थन में है तो वहीं झारखंड में सत्ताधारी पक्ष इसका विरोध करते नजर आ रहा है. डीलिस्टिंग रैली का समर्थन कर रहे आदिवासी सुरक्षा मंच का विरोध करने वाले कई संगठनों ने कहा कि जिस प्रकार से रैली में धर्म परिवर्तन कर चुके आदिवासी को अनुसूचित जनजाति की मिलने वाली सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है, यह जायज नहीं है.

डीलिस्टिंगसे आदिवासियों के अधिकार का हनन होगा-प्रफुलः डिलिस्टिंग रैली का विरोध कर रहे वाम दल के नेता प्रफुल लिंडा बताते हैं कि डीलिस्टिंग से आदिवासियों के अधिकार का हनन हो रहा है. उन्होंने बताया कि धारा 366 और 342 के अनुसार धर्म परिवर्तन कर चुके आदिवासियों को अनुसूचित जनजाति से डीलिस्टिंग करना कहीं से भी जायज नहीं है. ईसाई और इस्लाम धर्म को अपनाने वाले आदिवासियों को अनुसूचित जनजाति की सूची से हटाना कहीं ना कहीं भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की कोशिश है. डीलिस्टिंग को लेकर कई अन्य आदिवासी संगठनों ने कहा कि इस तरह की रैली 2024 की लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही है, ताकि लोगों को दिग्भ्रमित किया जा सके.

आदिवासियों को आपस में लड़ाने की हो रही राजनीति-वीना लिंडाः आदिवासी संगठन की नेता वीना लिंडा ने कहा कि जनजाति सुरक्षा मंच संघ से जुड़ा संगठन है. इसलिए भाजपा और संघ के इशारे पर आदिवासी सुरक्षा मंच 25 दिसंबर से पहले यह रैली निकाल कर लोगों को भ्रमित कर रहा है. वीना लिंडा ने कहा कि 24 दिसंबर को डीलिस्टिंग की रैली निकालकर आदिवासियों को आपस में लड़ाने की रणनीति है.

आदिवासियों को हिंदू धर्म से जोड़ने की साजिशः डीलिस्टिंग रैली का विरोध कर रहे लोकतंत्र बचाव अभियान संगठन के नेताओं ने कहा कि जनजाति सुरक्षा मंच डीलिस्टिंग के माध्यम से वैसे लोगों को आदिवासी सूची से हटाने की मांग कर रहा है जो इस्लाम और ईसाई धर्म को अपना लिए हैं, लेकिन जो आदिवासी हिंदू धर्म में परिवर्तित हुए हैं उन्हें डीलिस्टिंग के माध्यम से अनुसूचित जनजाति की सूची से नहीं हटाया जा रहा है. इससे यह प्रतीत हो रहा है कि आरएसएस को समर्थन करने वाली जनजाति सुरक्षा मंच भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना चाह रही है और जबरन आदिवासियों को हिंदू धर्म से जोड़ने की साजिश है. वहीं डीलिस्टिंग रैली का विरोध कर रहे नेताओं ने कहा कि यदि आदिवासी समूह को अनुसूचित जनजाति की सूची से हटाया जाता है तो उनके जल, जंगल और जमीन को लुटना आसान हो जाएगा.

आदिवासियों के हक में निकाली जा रही रैली-भाजपाःवहीं डीलिस्टिंग रैली का समर्थन कर रहे भाजपा के प्रवक्ता अविनेश कुमार ने कहा कि रैली का विरोध करना दुर्भाग्यपूर्ण है. क्योंकि यह रैली आदिवासियों के हक में निकाली जा रही है. आज कई ऐसे आदिवासी हैं जो आदिवासी और सरना धर्म को छोड़ चुके हैं, लेकिन फिर भी आदिवासियों के आरक्षण का लाभ उठा रहे हैं. जिससे मूल आदिवासियों के हक और अधिकार का हनन हो रहा है. वहीं 24 दिसंबर को निकाली जाने वाली इस रैली को लेकर भाजपा ने कहा कि तारीख से कोई राजनीति नहीं होती. यदि यह रैली किसी और दिन भी निकाली जाती तो विरोध करने वाले विरोध जरूर करते. क्योंकि उनकी मंशा आदिवासियों के हक और अधिकार को छीनने का है.

गौरतलब है कि डीलिस्टिंग रैली 24 दिसंबर को निकाली जाएगी. इसको लेकर कई तरह के विरोध के स्वर सुनने को मिल रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि 24 दिसंबर को निकालने वाले इस रैली में आदिवासियों का कितना समर्थन मिलता है और विरोध करने वाले आदिवासी संगठन इस रैली के बाद क्या कदम उठाते हैं.

ये भी पढ़ें-

हेमंत सरकार के 4 साल: करीब 7% विकास दर से बढ़ रहा है झारखंड, धीरे-धीरे बढ़ रही है प्रति व्यक्ति आय

सीएजी रिपोर्ट ने बढ़ाया सियासी तापमान, जांच कराकर दोषी पर कार्रवाई की उठी मांग

झारखंड में इंडिया गठबंधन ने निकाला प्रतिरोध मार्च, सांसदों के निलंबन पर जताया विरोध, कहा- केंद्र सरकार अपना रही तानाशाही रवैया

ABOUT THE AUTHOR

...view details