रांचीःझारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. रामेश्वर उरांव के निर्देश पर कार्यकारी अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने बुधवार को राकेश सिन्हा को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी का प्रवक्ता मनोनीत किया है. राकेश सिन्हा पूर्व में प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता और स्टेट सोशल मीडिया को-आर्डिनेटर रह चुके हैं.
राकेश सिन्हा की ओर से किए गए कार्यों से पार्टी मजबूत हुई है. पार्टी के प्रति उनके समर्पण और निष्ठा को देखते हुए निर्देश दिया गया है कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. राकेश सिन्हा ने प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत होने पर प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और कार्यकारी अध्यक्ष सह मीडिया और कम्युनिकेशन के प्रभारी राजेश ठाकुर का धन्यवाद व्यक्त किया.
राकेश सिन्हा को पार्टी के प्रति समर्पण और निष्ठा का मिला इनाम, बनाए गए JPCC के प्रवक्ता - ranchi news
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. रामेश्वर उरांव के निर्देश पर कार्यकारी अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने राकेश सिन्हा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रवक्ता मनोनीत किया. प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किए जाने पर लोगों ने बधाई दी.
![राकेश सिन्हा को पार्टी के प्रति समर्पण और निष्ठा का मिला इनाम, बनाए गए JPCC के प्रवक्ता Rakesh Sinha appointed as JPCC spokesperson in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10143303-463-10143303-1609942154364.jpg)
ये लोग रहे मौजूद
वहीं राकेश सिन्हा को प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किए जाने पर बधाई देने वालों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राजेश ठाकुर, मानस सिन्हा, संजय लाल पासवान, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, डाॅ. एम तौसीफ, संगठन प्रभारी रवींद्र सिंह, अनादि ब्रह्म, सुरेंद्र सिंह, विनय सिन्हा दीपू, सलीम खान, जगदीश साहु, प्रभात कुमार, उज्ज्वल तिवारी, जितेंद्र त्रिवेदी, दिनेश लाल सिन्हा सहित अन्य शामिल थे.