झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राकेश सिन्हा को पार्टी के प्रति समर्पण और निष्ठा का मिला इनाम, बनाए गए JPCC के प्रवक्ता - ranchi news

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. रामेश्वर उरांव के निर्देश पर कार्यकारी अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने राकेश सिन्हा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रवक्ता मनोनीत किया. प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किए जाने पर लोगों ने बधाई दी.

Rakesh Sinha appointed as JPCC spokesperson in ranchi
कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पण और निष्ठा को देखते हुए, राकेश सिन्हा को JPCC का बनाया गया प्रवक्ता

By

Published : Jan 6, 2021, 8:39 PM IST

रांचीःझारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. रामेश्वर उरांव के निर्देश पर कार्यकारी अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने बुधवार को राकेश सिन्हा को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी का प्रवक्ता मनोनीत किया है. राकेश सिन्हा पूर्व में प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता और स्टेट सोशल मीडिया को-आर्डिनेटर रह चुके हैं.

राकेश सिन्हा की ओर से किए गए कार्यों से पार्टी मजबूत हुई है. पार्टी के प्रति उनके समर्पण और निष्ठा को देखते हुए निर्देश दिया गया है कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. राकेश सिन्हा ने प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत होने पर प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और कार्यकारी अध्यक्ष सह मीडिया और कम्युनिकेशन के प्रभारी राजेश ठाकुर का धन्यवाद व्यक्त किया.

ये लोग रहे मौजूद

वहीं राकेश सिन्हा को प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किए जाने पर बधाई देने वालों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राजेश ठाकुर, मानस सिन्हा, संजय लाल पासवान, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, डाॅ. एम तौसीफ, संगठन प्रभारी रवींद्र सिंह, अनादि ब्रह्म, सुरेंद्र सिंह, विनय सिन्हा दीपू, सलीम खान, जगदीश साहु, प्रभात कुमार, उज्ज्वल तिवारी, जितेंद्र त्रिवेदी, दिनेश लाल सिन्हा सहित अन्य शामिल थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details