झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुनाव आयोग ने JVM के BJP में विलय को दी मान्यता, बाबूलाल को तुरंत नेता प्रतिपक्ष का मिले दर्जा: समीर उरांव - समीर उरांव का झारखंड सरकार पर हमला

झारखंड से राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने शुक्रवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि कि बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में आने से बीजेपी झारखंड में और मजबूत हुई है और उनको विधायक दल का नेता बनाया गया है. लेकिन झारखंड सरकार बाबूलाल से घबरा गई है और स्पीकर को समझा पढ़ा दी है कि इनको नेता विपक्ष के तौर पर मान्यता नहीं दी जाए.

'केंद्रीय चुनाव आयोग ने आज JVM के BJP में विलय को दी मान्यता, बाबूलाल को तुरंत नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिलेः समीर
समीर उरांव

By

Published : Mar 6, 2020, 7:53 PM IST

रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अपनी पार्टी झारखंड विकास मोर्चा का बीजेपी में कुछ दिन पहले विलय किया था और घर वापसी की थी. बीजेपी में आने के बाद उनको बड़ी जिम्मेदारी दी गयी, उनको बीजेपी विधायक दल का नेता बनाया गया लेकिन अब तक झारखंड विधानसभा में उनको नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं मिला है. इसको लेकर झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में सत्ता पक्ष और भाजपा में रोज टकराव देखने को मिल रहा है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- रांचीः RIMS के तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की बातचीत

बाबूलाल से पार्टी मजबूत हुई

पूरे मामले पर झारखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में आने से बीजेपी झारखंड में और मजबूत हुई है और उनको विधायक दल का नेता बनाया गया है. लेकिन झारखंड सरकार बाबूलाल से घबरा गई है और स्पीकर को समझा पढ़ा दी है कि इनको नेता विपक्ष के तौर पर मान्यता नहीं दी जाए. समीर उरांव ने कहा कि बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिल जाता तो बीजेपी मजबूती के साथ राज्य सरकार को हर मुद्दे पर घेरती और राज्य सरकार को सुझाव भी देती कि किस तरह झारखंड के विकास के लिए काम करना है. लेकिन झारखंड सरकार खुद ही राज्य का विकास नहीं चाहती और कुछ ना कुछ अड़ंगा लगाना चाहती है जिससे झारखंड का विकास बाधित हो. नेता प्रतिपक्ष के मुद्दा को गहराकर राज्य सरकार झारखंड के कल्याण को रोक रही है.

उन्होंने कहा कि आज तो केंद्रीय चुनाव आयोग ने भी झारखंड विकास मोर्चा के बीजेपी में विलय को मान्यता दे दी है. अब तो बाबू लाल को नेता विपक्ष का दर्जा देने में किसी भी तरह का तकनीकी पेंच नहीं है, न झारखंड सरकार को नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर कानूनी राय लेने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details