झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी राज्यसभा सांसद ने झारखंड में बीजेपी को बताया मजबूत, कहा-  कांग्रेस झेल रही अंदरूनी कलह - नई दिल्ली

बीजेपी के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस अंदरूनी कलह से जूझ रही है. रांची छोड़ कांग्रेस को बचे हुए जिन सीटों पर चुनाव लड़ना है. उन सब सीट पर आपसी विवाद जारी है.

बीजेपी राज्यसभा सांसद ने झारखंड में बीजेपी को बताया मजबूत

By

Published : Apr 15, 2019, 10:26 PM IST

नई दिल्लीः झारखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने झारखंड में कांग्रेस को कमजोर स्थिति में बताया. वहीं बीजेपी को मजबूत स्थिति में बताते हुए कहा कि झारखंड में कांग्रेस अंदरूनी कलह से जूझ रही है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के कई नेताओं को टिकट नहीं मिला है. जिससे कांग्रेस नेताओं में नाराजगी है और वे अपने ही पार्टी के खिलाफ खड़े है.

बीजेपी राज्यसभा सांसद ने झारखंड में बीजेपी को बताया मजबूत

उन्होंने कहा कि धनबाद सीट में कांग्रेसी नेता ददई दुबे ने ही कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति आजाद के समर्थन से मना किया है. प्रदीप बालमुचू पार्टी के खिलाफ बोल रहे. गोपाल साहू को हजारीबाग से कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया लेकिन वे वहां के निवासी नहीं हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड में वोट बैंक बनकर रह गए अल्पसंख्यक, सभी प्रमुख दलों ने टिकट देने से किया गुरेज

उन्होंने कहा कि रांची छोड़ हर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस मजबूत उम्मीदवार नहीं दे पाएगी. रांची छोड़ कांग्रेस को बचे हुए जिन 6 सीट पर चुनाव लड़ना है उन सब सीट पर आपसी विवाद जारी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में नेताओं की कमी है. प्रदेश अध्यक्ष भी जेवीएम से आए हैं. उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में झारखंड पूरी तरह कांग्रेस मुक्त हो जाएगा.

बीजेपी में सबकुछ ठीक

उन्होंने कहा कि बीजेपी में टिकट नहीं मिलने से रविंद्र पांडे, रविंद्र राय नाराज थे. लेकिन अब वह पार्टी के साथ हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि राममटहल चौधरी भी मान जाएंगे. वहीं, पीएम मोदी की झारखंड में होने वाली रैली को एनडीए के लिए काफी फायदेमंद बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details