रांचीः झारखंड से राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कोरोना महामारी के बीच काम कर रहे पत्रकारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है. सोमवार को रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष को भेजे गए एक पत्र उन्होंने कहा है कि ऐसी प्रतिकूल परिस्थिति में पत्रकार और छायाकार बंधुओं ने सेवा समर्पण की अद्भुत मिसाल कायम की है. उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई के खिलाफ केंद्र सरकार ने 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन किया है. इसकी वजह से आम जनता को हो रही कठिनाइयों को दूर करने की कोशिश हो रही है. इन सबके बीच पत्रकारों की भूमिका सराहनीय है. उनके निष्काम सहयोग के बिना यह सब संभव नहीं था.
राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने की पत्रकारों की सराहना, कहा- मुश्किल वक्त में कर्तव्य पर हैं अडिग - Rajya Sabha MP Mahesh Poddar
झारखंड से राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कोरोना महामारी के बीच काम कर रहे पत्रकारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से पूरा देश अपने-अपने घर में विश्राम कर रहा है लेकिन पत्रकार योद्धा के रूप में अब परिजनों से दूर रह कर अपने कर्तव्य पथ पर अडिग है.
ये भी पढ़ें-हिंदपीढ़ी में कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन सख्त, इलाके को 72 घंटे के लिए किया गया सील
अपने पत्र में सांसद ने यह भी लिखा है कि राजधानी समेत अन्य इलाकों के पत्रकारों ने अपनी जुटाई तथ्य पूर्ण खबरें आम जनता को जागरूक करने वाले संदेश का संवाद कर संकट की इस घड़ी में देश के लिए अमूल्य निधि का काम किया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से पूरा देश अपने-अपने घर में विश्राम कर रहा है लेकिन पत्रकार योद्धा के रूप में अब परिजनों से दूर रह कर अपने कर्तव्य पथ पर अडिग है. उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से टीम के तमाम सदस्यों को आभार प्रकट करना चाहते थे, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से यह संभव नहीं हो पा रहा है. उन्होंने इस काम के लिए रांची प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों को धन्यवाद भी दिया है.