रांची:मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी चुनाव की तैयारी में जुट गई है. जिसके तहत झारखंड के कई बड़े नेता से लेकर विधायक और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. झारखंड बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश को मध्य प्रदेश में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. जिसके तहत दीपक प्रकाश दो महीने तक मध्य प्रदेश में प्रवास पर रहेंगे. भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश मध्य प्रदेश के लिए 31 अगस्त को रवाना होंगे.
Ranchi News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश को मिली बड़ी जिम्मेदारी, दो महीने के प्रवास पर रहकर करेंगे संगठन मजबूत
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश अगले दो महीने तक मध्य प्रदेश प्रवास पर रहेंगे. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने दीपक प्रकाश को यह जिम्मेदारी सौंपी है.
Published : Aug 30, 2023, 10:09 PM IST
मध्यप्रदेश के शहडोल संभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे दीपक प्रकाशःराज्यसभा दीपक प्रकाश इस दौरान मध्य प्रदेश के शहडोल संभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. जिसमें शहडोल, अनूपपुर और उमरिया जिले के आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं. राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश के निजी सचिव शेषनाथ उपाध्याय ने बताया कि प्रवास के दौरान पार्टी को मजबूत करने और बूथ स्तर पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर संवाद और तालमेल स्थापित करने की जिम्मेदारी दीपक प्रकाश निभाएंगे. इसके अलावा चुनाव के पहले और चुनाव के दौरान बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम दीपक प्रकाश करेंगे.
छत्तीसगढ़ से लौटे बीजेपी विधायकः छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव तैयारी को लेकर वहां गए झारखंड के कई विधायक अपना साप्ताहिक प्रवास पूरा कर बुधवार को झारखंड लौट आए हैं. शुरुआत में बीजेपी विधायक को रायपुर बुलाया गया था. जहां से केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा एक-एक विधानसभा क्षेत्र निर्धारित कर भेजा गया. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला के प्रेमनगर विधानसभा में प्रवास कर लौटे बीजेपी विधायक अमित मंडल ने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार रिपोर्ट जल्द ही भेजी जाएगी. प्रवास के दौरान प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र में कई तरह की एक्टिविटीज थी. जिसमें सांगठनिक कार्य के साथ-साथ आम लोगों से मिलना, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जाना, स्वयं सहायता समूह से मिलना, स्थानीय मुद्दे और समस्या आदि विषय थे जिसपर पूरी रिपोर्ट भेजी जाएगी.