नयी दिल्ली: तथाकथित लव जिहाद पर झारखंड से BJP के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कड़े कानून की वकालत की है. उन्होंने देश की राजधानी में कहा कि देश में यह बड़ी समस्या बनती जा रही है. उन्होंने कहा कि गलत धर्म बताकर, लड़की की मजबूरी का फायदा उठाकर, लोभ देकर, लड़की से शादी करना और उसका धर्म परिवर्तन कराना, उसको अत्याचार झेलने के लिए मजबूर करना, धार्मिक उन्माद फैलाना आम होता जा रहा है. इसलिए इसके खिलाफ पूरे देश में कड़े कानून की जरूरत है. उन्होंने कहा कि दूसरे धर्मों के प्रतिष्ठित लोग भी कानून न होने का फायदा उठा रहे हैं.
राज्यसभा सांसद ने 'लव जिहाद' पर की कड़े कानून की वकालत, कहा-प्रतिष्ठित लोग भी उठा रहे फायदा - लव जिहाद
तथाकथित लव जिहाद पर यूपी, एमपी समेत कई bjp शासित राज्यों की ओर से कानून लाने की तैयारी के बीच झारखंड से बीजेपी के राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने इस पर कड़े कानून की वकालत की है. पोद्दार ने कहा कि हजारीबाग के चौपारण प्रखंड में दलित महिला का केस इसका ताजा उदाहरण है. ऐसी घटनाओं को देशभर में रोकने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-लव जिहाद पर हो रही गलत बयानबाजी, जानिए क्या है पूरा मामला
राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि हजारीबाग के चौपारण प्रखंड में भी लव जिहाद का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि यहां नाम बदलकर झारखंड के दलित महिला से शारीरिक संबंध बनाने वाले बिहार के मुस्लिम युवक को पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा है. आरोप है कि लड़के का नाम रहीम था लेकिन उसने औरत को अपना नाम अर्जुन बताया था. उन्होंने कहा कि इससे पहले झारखंड में नेशनल शूटर तारा शाहदेव से रकीबुल हसन नाम के व्यक्ति ने रंजीत कोहली बनकर शादी कर ली थी. बाद में धर्म परिवर्तन एवं प्रताड़ना का मामला सामने आया. इसलिए इन सब को रोकने के लिए झारखंड ही नहीं पूरे देश भर में लव जिहाद पर सख्त कानून बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि झारखंड में ऐसे और भी उदाहरण हैं, जहां धर्म छिपाकर लड़कियों को निशाना बनाया गया. इधर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम सहित कुछ और BJP शासित प्रदेशों में इस पर सख्त कानून लाने की तैयारी चल रही है. BJP की तरफ से बिहार में भी इस पर कानून लाने की मांग हो रही है.