नयी दिल्लीःझारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता धीरज साहू ने बुधवार को केंद्र सरकार पर हमला बोला. धीरज साहू ने कहा कि सोची समझी रणनीति के तहत केंद्र सरकार झारखंड सरकार को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. साहू ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को अगर आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार अब झारखंड की हर संभव मदद करेगी तो इस आश्वासन का हम स्वागत करते हैं. लेकिन इस आश्वासन के बाद भी अगर केंद्र सरकार झारखंड सरकार का सहयोग नहीं करेगी तो पूरे झारखंड में हम लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरज साहू ने कहा कि राज्यों को केंद्र सरकार से जो फंड मिलता है वह झारखंड को नहीं मिल रहा है. झारखंड का पैसा केंद्र सरकार रखे हुए है लेकिन वह राज्य सरकार को नहीं दे रही है. दामोदर घाटी निगम (DVC) के बकाये राशि पर केंद्र सरकार का जो रुख रहा है वह बहुत गलत है. विकास कार्यों में भी केंद्र सरकार झारखंड सरकार की मदद नहीं करती. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार के साथ केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है क्योंकि झारखंड में बीजेपी की सरकार नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन लोटस चलाकर झारखंड में बीजेपी महागठबंधन सरकार नहीं गिरा पाएगी. झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार एकजुट है. सभी विधायक एकजुट हैं और सरकार 5 साल चलेगी.