रांची: राज्यसभा चुनाव 2016 में हॉर्स ट्रेडिंग के मामले में आरोपी बनाए गए एडीजी अनुराग गुप्ता पर दर्ज एफआईआर को निरस्त करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने राज्य सरकार को अपने जवाब में यह बताने को कहा है कि, एडीजी के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज है उसकी जांच की क्या स्थिति है? राज्य सरकार के जवाब के बाद मामले पर आगे सुनवाई होगी.
एडीजी अनुराग गुप्ता ने राज्यसभा चुनाव 2016 में हॉर्स ट्रेडिंग के मामले में जो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उसे रद्द करने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. उसी याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद राज्य सरकार को 4 सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि, यह 2016 का मामला है 5 वर्ष से चल रहा है, लेकिन जांच पूरी नहीं हुई है, इसलिए उन पर जो एफआईआर दर्ज की गई है उसे रद्द कर दी जानी चाहिए.