राजीव रंजन बने राज्य के नए महाधिवक्ता, झारखंड हाई कोर्ट में हैं वरिष्ठ वकील
18:04 February 07
राजीव रंजन बने राज्य के नए महाधिवक्ता
रांची: झारखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव रंजन को राज्य का नया महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है. इस बाबत शुक्रवार को आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.
झारखंड हाईकोर्ट के नए महाधिवक्ता राजीव रंजन बने झारखंड सरकार के विधि एवं परामर्श विभाग के प्रधान सचिव प्रदीप कुमार ने अधिसूचना जारी की. पूर्व महाधिवक्ता अजीत कुमार ने गुरुवार 6 फरवरी को अपना त्यागपत्र दिया. महामहिम राज्यपाल ने 7 फरवरी को पूर्व महाधिवक्ता अजीत कुमार की त्यागपत्र को स्वीकार करते हुए ओरिया अधिवक्ता राजीव रंजन को नए महाधिवक्ता नियुक्त किया है.
नए महाधिवक्ता राजीव रंजन पूर्व में अपर महाधिवक्ता रह चुके हैं, वे झारखंड स्टेट बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन भी थे. वह वर्ष 1995 से बतौर अधिवक्ता काम कर रहे हैं. वर्तमान में सेल टाटा एचईसी जैसे लगभग 16 17 कंपनियों के अधिवक्ता है वह सभी मामले में अपनी विशेषज्ञता स्थापित किए हुए हैं वर्तमान में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से संबंधित मामले में भी उनके अधिवक्ता है.