झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हम लोग चाहते हैं कि झारखंड में बीजेपी सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएः राजेश ठाकुर - बीजेपी निभाये सकारात्मक विपक्ष की भूमिका

झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जब हम लोग जनता को केंद्र में रखकर सोचते हैं तब मंत्री पद छोटा पड़ जाता है, जनता ने हमें सेवा करने का मौका दिया है, इसलिए मंत्री पद हमारे लिए महत्वपूर्ण नहीं है.

Rajesh thakur, राजेश ठाकुर
राजेश ठाकुर, रखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष

By

Published : Jan 7, 2020, 10:16 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड में महागठबंधन सरकार में मंत्रिमंडल का पूरी तरह से गठन नहीं हुआ है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस चाहती है कि उसके कोटे से कुल छह मंत्री हो. पूरे मामले पर झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जब हम लोग जनता को केंद्र बिंदू में रखकर सोचते हैं तब मंत्री पद छोटा पड़ जाता है. जनता ने हमें सेवा करने का मौका दिया है इसलिए मंत्री पद हमारे लिए महत्वपूर्ण नहीं है.

राजेश ठाकुर से बातचीत

जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार
झारखंड में कुल 12 मंत्री बन सकते हैं. इसलिए उम्मीद है कि मंत्रिमंडल में कांग्रेस की मजबूत भागीदारी होगी और जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. बता दें कि अभी कांग्रेस कोटे से दो लोग मंत्री बने हैं. वहीं सूत्रों के अनुसार झारखंड के प्रथम सीएम रहे और जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय कर सकते हैं और उसके बाद बीजेपी उनको बड़ी जिम्मेदारी भी दे सकती है. इस पर राजेश ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बाबूलाल मरांडी के नाम पर जनता ने उनकी पार्टी जेवीएम को वोट दिया, वह बीजेपी के खिलाफ में चुनाव लड़े थे. वैसे बाबूलाल मरांडी पहले बीजेपी में थे इसलिए बीजेपी में उनके पार्टी का विलय होगा या नहीं इस पर जवाब तो वही दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें-रविंद्र नाथ महतो बने विधानसभा अध्यक्ष, परिजनों ने कहा- जनता की सेवा का मिला फल

बीजेपी निभाए सकारात्मक विपक्ष की भूमिका
सूत्रों के अनुसार जेवीएम विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की कांगेस के संपर्क में हैं. इस पर राजेश ठाकुर ने कहा है कि जो लोग बीजेपी के खिलाफ लड़कर आए हैं, उनको तो सत्ता पक्ष वालों के साथ होना ही चाहिए. बीजेपी के खिलाफ जितने लोग जीत कर आये हैं वह सब हमारे संपर्क में हैं. राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की मजबूत सरकार बनी है जो पूरे 5 साल चलेगी और जनता का पूरा ख्याल रखेगी. हम लोग चाहते हैं कि बीजेपी सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाये. अगर सत्ता पक्ष का ध्यान भटके तो बीजेपी सरकार को घेरे यह हम लोग चाहते हैं. लेकिन बीजेपी जब सत्ता में रहती है तो हमेशा यही चाहती रही है कि विपक्ष में कोई न रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details