रांची:मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ईडी के समक्ष बुधवार को हाजिर नहीं होंगे. राजीव अरूण एक्का को ईडी के रांची जोनल कार्यालय में बुधवार की सुबह 11 बजे उपस्थित होना था, लेकिन मंगलवार की देर शाम उन्होंने ईडी को पत्र भेज एजेंसी से समय मांग लिया है.
Rajeev Arun Ekka Case: बुधवार को ईडी के सामने पेश नहीं हो पाएंगे राजीव अरुण एक्का, पत्र लिखकर 24 मार्च तक का मांगा वक्त - Ranchi news
सीएम हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरूण एक्का ईडी के सामने 15 मार्च को पेश नहीं हो पाएंगे. उन्होंने पत्र लिखकर ईडी से 24 मार्च तक का वक्त मांगा है.
विधानसभा सत्र को बताया कारण:राजीव अरूण एक्का ने ईडी को भेजे पत्र में यह जिक्र किया है कि झारखंड का बजट सत्र 24 मार्च तक चलना है, ऐसे में सत्र की समाप्ति के बाद ही वह एजेंसी के समक्ष हाजिर हो पाएंगे. ईडी अब 24 मार्च के बाद कि किसी तारीख को राजीव अरूण एक्का को समन कर बुलाएगी. गौरतलब है कि ईडी ने राजीव अरूण एक्का को निलंबित आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े केस में ही समन भेज कर एजेंसी के दफ्तर तलब किया था.
क्यों ईडी रडार पर आए राजीव अरूण एक्का:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरूण एक्का अपने खास सहयोगी विशाल चौधरी के कारण ईडी की रडार पर आ गए हैं. विशाल के यहां से छापेमारी के दौरान डायरी, मोबाइल और दूसरे डिजिटल उपकरणों से घूसखोरी और भ्रष्टाचार के पैसों की वसूली के बड़े साक्ष्य एजेंसी ने जुटाए थे. जांच में आए तथ्यों के बाद ही ईडी ने इस मामले में वर्तमान में पंचायती राज विभाग में पोस्टेड राजीव अरूण एक्का को पूछताछ के लिए समन भेजा था.
24 मई 2022 को हुई थी विशाल के यहां छापेमारी:राजीव अरूण एक्का के बेहद करीबी माने जाने वाले विशाल चौधरी और एक्का के रिश्तेदार निशिथ केसरी के यहां ईडी ने 24 मई 2022 को छापेमारी की थी. विशाल के अशोक नगर स्थित घर से रेड के दौरान कई तरह के दस्तावेज, डायरी, मोबाइल फोन, डिजिटल उपकरण ईडी ने जब्त किए थे.जब्त उपकरणों से मिली जानकारी के आधार पर ही एक्का से ईडी पूछताछ करेगी.