रांचीःश्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा गुरुवार को दिल्ली से राजधानी आ रही लॉकडाउन के दौरान पहली पैसेंजर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर तमाम तरह के एहतिहात बरते जा रहे है.
राजधानी एक्सप्रेस को लेकर गृह मंत्रालय के निर्देश इसी कड़ी में गृह मंत्रालय की ओर से स्पेशल ट्रेन का परिचालन को लेकर रांची , धनबाद, और टाटानगर रेलवे स्टेशन को ट्रेन आगमन को लेकर तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. झारखंड के मुख्य सचिव भी ट्रेनों की आवाजाही को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है.
इन स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों के लिए कई तरह की सूचना दी गई हैं. मंत्रालय द्वारा कहा गया है कि रेल प्रस्थान के समय के पूर्व कम से कम 3 घंटा पहले संबंधित स्टेशन पर पहुंचना होगा.
ट्रेन से जाने और आने वाले यात्री निजी चार पहिया वाहन से संबंधित स्टेशन आ जा सकते हैं. निजी वाहन में चालक के अलावा केवल 2 यात्रियों की अनुमति होगी.
अन्य यात्री वाहनों में यात्रियों की अधिकतम संख्या कैटेगरी में बांटा गया है .बड़ी बस में 49 से ज्यादा यानी कि 52 सीट संख्या में 25 से अधिक यात्री नहीं बैठाए जाएंगे.
यह भी पढ़ेंःतबलीगी जमात के 16 विदेशी मौलवियों की जमानत याचिका खारिज, रांची की अदालत ने ठुकराई अपील
बसों में 48 अधिकतम सीट के जगह 20 यात्रियों को बैठाने की व्यवस्था करनी होगी . मिनी बस में 32 सीटों की जगह 15 सीटों पर यात्रियों को बैठने की व्यवस्था की जाएगी. तमाम यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने को लेकर हिदायत दी गई है . साथ ही मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.
ई पास www.epaas.jharkhand.nic.in पर आवेदन करने से यात्रियों को पास मुहैया कराए जा सकेगें . आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग रेलवे स्टेशन में की जाएगी. ट्रेन आगमन के पश्चात कम से कम 2 घंटे का समय इस प्रक्रिया में लगेगा. इसके पश्चात यात्रियों को राज्य सरकार के निर्धारित मापदंड के अनुसार क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.
मुख्य सचिव ने भी जारी किए निर्देश
वहीं झारखंड सरकार के मुख्य सचिव सुखदेव भगत द्वारा भी इससे संबंधित तमाम अधिकारियों को पत्र के माध्यम से विधि व्यवस्था के अलावा तमाम गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है .
निर्देश के तहत कहा गया है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान गंतव्य स्थान पर पहुंचने के साथ ही आवश्यकता अनुसार अपना नाम पता और मोबाइल नंबर संबंधित अधिकारी के समक्ष दर्ज करवाएं, वहीं और भी कई निर्देश मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए हैं.