रांचीःरांची रेल डिवीजन ने एक सराहनीय काम किया है. सेना की अपील पर यहां से संचालित होने वाली राजधानी एक्सप्रेस को बरकाकाना स्टेशन पर 17 मिनट अधिक रोका गया, ताकि 100 से अधिक फौजी अपना लगेज ट्रेन में ले जा सकें. खास बात रही कि इसके लिए ट्रेन को चलाने में देरी भी नहीं की गई. इसके लिए सेना ने रांची रेल मंडल को धन्यवाद दिया है.
फौजियों के लिए बरकाकाना में 17 मिनट अधिक रोकी गई राजधानी एक्सप्रेस, सेना ने रांची रेल मंडल को दिया धन्यवाद - बरकाकाना में 17 मिनट अधिक रोकी गई राजधानी एक्सप्रेस
रेलवे ने फौजियों के लिए रांची से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस को बरकाकाना स्टेशन पर 17 मिनट तक अधिक समय तक रोका, जिससे वे अपना लगेज ट्रेन में चढ़ा सके. इसके लिए ट्रेन भी डिले नहीं की गई. सेना ने इसके लिए रांची रेल डिवीजन को धन्यवाद दिया है.
दरअसल रामगढ़ से एक सौ से अधिक फौजियों को राजधानी ट्रेन से दिल्ली जाना था और जवानों के लिए रांची आकर ट्रेन में सवार होना परेशानी का सबब था. इसे देखते हुए आर्मी की ओर से रांची रेल मंडल से अपील की गई थी कि वह ट्रेन का स्टॉपेज बरकाकाना में 5 मिनट से अधिक करें तो उनके लिए सहूलियत होगी. इसे देखते हुए रांची रेल मंडल के ऑपरेटिंग विभाग की ओर से रांची से बरकाकाना तक राजधानी ट्रेन को समय से पहले पहुंचा कर उन जवानों को एक्स्ट्रा टाइम दिया गया और जिससे उनको लगेज ट्रेन में चढ़ाने का अतिरिक्त समय मिला.
ये भी पढ़ें-रांची रेल मंडल ने बढ़ाई प्लेटफार्म टिकट की कीमत, 10 की जगह 30 रुपए में मिलेगा टिकट
इतने बजे पहुंच गई राजधानी एक्सप्रेस
रेलवे ने ट्रेन को तेज गति से चलाकर रात 7:08 बजे ही बरकाकाना पहुंचा दिया, जबकि यहां ट्रेन के पहुंचने का समय 7:25 बजे था. इससे आर्मी के जवानों को एक्स्ट्रा 17 मिनट लगेज चढ़ाने के लिए मिल गए. आर्मी के जवानों ने रांची रेल मंडल को इसको लेकर धन्यवाद दिया है.
TAGGED:
Rajdhani Express news