झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची पहुंची राजधानी एक्सप्रेस, 1200 यात्रियों को लेकर हटिया पहुंची श्रमिक स्शपेल ट्रेन

दिल्ली से चली राजधानी एक्सप्रेस लगभग 10 बजे रांची रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन में 950 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग रांची रेलवे स्टेशन पर किया गया. उसके बाद उन्हें गंतव्य के लिए भेजा गया. वहीं, नागपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन लगभग 1200 यात्रियों को लेकर हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची.

दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस पहुंची रांची
rajdhani express or worker Special Train reached ranchi

By

Published : May 17, 2020, 1:15 PM IST

Updated : May 17, 2020, 1:56 PM IST

रांची:दिल्ली से चली राजधानी एक्सप्रेस रविवार को रांची रेलवे स्टेशन पर 10 बजे पहुंची. वहीं, नागपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन लगभग 1200 यात्रियों को लेकर हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची. दोनों ट्रेनों को मिलाकर लगभग दो हजार से अधिक यात्री पहुंचे हैं. राजधानी एक्सप्रेस में 950 यात्री सवार थे, जबकि श्रमिक स्पेशल ट्रेन में लगभग 1200 यात्रियों को हटिया स्टेशन तक पहुंचाया गया.

देखें पूरी खबर

रेलवे स्टेशन पर हुई यात्रियों की स्क्रीनिंग

दिल्ली से चली राजधानी एक्सप्रेस लगभग 10 बजे रांची रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन में 950 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग रांची रेलवे स्टेशन पर किया गया. उसके बाद उन्हें गंतव्य के लिए भेजा गया. बता दें कि बीते गुरुवार को स्टेशन के बाहर जो परेशानियां हुई थी. उन परेशानियों को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने कुछ हद तक व्यवस्था को सुधारने की कोशिश जरूर की. हालांकि यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कैब और बस संचालकों ने मोटी रकम की वसूली की. राजधानी एक्सप्रेस में सवार होकर जो मजदूर रांची तक पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड के किसान कैसे उठा सकते हैं आर्थिक पैकेज का लाभ, जानिए कृषि वैज्ञानिक की राय

मजदूरों का छलका दर्द

उन मजदूरों के साथ ईटीवी भारत की टीम ने जब बातचीत की तब उनका दर्द साफ साफ देखने को मिला. अपने कीमती सामान बेचकर ये मजदूर राजधानी एक्सप्रेस से प्रीमियम टिकट खरीदकर घर के लिए निकले थे और रांची पहुंचने तक उनके जेब में फूटी कौड़ी तक नहीं बची थी और भी कई परेशानियों का सामना करते हुए श्रमिक वर्ग के यात्री राजधानी एक्सप्रेस में सवार होकर रांची तक पहुंचे हैं. शाम को 5:40 में राजधानी एक्सप्रेस वापस रांची से दिल्ली के लिए रवाना होगी. इसमें लगभग 1 हजार यात्रियों को गंतव्य के लिए भेजा जाएगा. रांची रेलवे स्टेशन के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन हो, इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से कई उपाय किए जा रहे हैं. प्रशासन इसके लिए तैयार भी दिख रही है.

नागपुर से हटिया स्टेशन पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन
इधर, 9:25 बजे हटिया रेलवे स्टेशन पर नागपुर से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. इस ट्रेन में तमाम यात्री श्रमिक वर्ग के ही थे. तमाम यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए प्लेटफार्म पर उतारा गया. उसके बाद बसों के जरिए विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया गया. जो यात्री रांची जिले के हैं, उनकी शुरूआती स्क्रीनिंग की गई. फिर संदिग्ध पाए जाने पर कोविड-19 टेस्ट का सलाह देते हुए डीआरएम कार्यालय के समीप ही स्वैब जांच किया गया. वहीं, अन्य जिलों के यात्रियों के लिए संबंधित जिलों में ही कोविड-19 का सलाह देते हुए उन्हें भेजा गया. तमाम यात्रियों को होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह इस दौरान दी जा रही थी. फुल, पानी का बोतल, फूड पैकेट्स देकर हटिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का स्वागत किया गया.

Last Updated : May 17, 2020, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details