रांची: रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड के आरोपी पूर्व मंत्री राजा पीटर ने गुरुवार कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से एनआईए कोर्ट में हाजिर हुए. पेशी के बाद कोर्ट परिसर में राजा पीटर अपने समर्थकों को चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा. वह तमाड़ विधानसभा सीट से 16 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे.
झारखंड विधानसभा चुनाव में तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री राजा पीटर अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. जिसको लेकर वह 16 नवंबर को नामांकन भी दाखिल करेंगे. पूर्व मंत्री और आदिवासी नेता रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड के दोषी राजा पीटर गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से एनआईए कोर्ट में हाजिर हुए. पेशी के बाद कोर्ट से बाहर निकलते समय उनके समर्थकों ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान पीटर ने जाते-जाते अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश भी दिया. राजा पीटर को कुछ दिन पहले ही एनआईए की विशेष अदालत ने चुनाव लड़ने की अनुमति दी है.