झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेल में बंद राजा पीटर और बंधु तिर्की ने भरा पर्चा, अब कुंदन पाहन का है इंतजार

जेल में बंद राजा पीटर और बंधु तिर्की ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. आय से अधिक संपत्ति और राष्ट्रीय खेल घोटाले में आरोपी पूर्व शिक्षा और खेल मंत्री बंधु तिर्की जेल में बंद हैं.

राजा पीटर और बंधु तिर्की ने किया नामांकन

By

Published : Nov 17, 2019, 1:42 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 4:22 PM IST

रांची: शनिवार को रांची जेल में बंद राजा पीटर और बंधु तिर्की ने अपना अपना नॉमिनेशन फाइल किया. दोनों अलग-अलग मामले में जेल में बंद हैं. अदालत से इजाजत मिलने के बाद राजा पीटर ने तमाड़ और बंधु तिर्की ने मांडर विधानसभा क्षेत्र से अपना नॉमिनेशन फाइल किया है. दोनों प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति का विवरण भी दिया है. राजा पीटर के पास करोड़ों की संपत्ति है वहीं, बंधु तिर्की लाखों की संपत्ति के मालिक हैं.

देखें पूरी खबर

कितनी है राजा पीटर की संपत्ति
तमाड़ विधानसभा के लिए अब तक किए गए नामांकन में सबसे अधिक संपत्ति वाले प्रत्याशी पूर्व मंत्री गोपाल पातर उर्फ राजा पीटर हैं. इन के पास कुल 11 लाख 88 हजार 253 रुपए नगद के अलावा 17.18 लाख की चल और 1.7 करोड़ की अचल संपत्ति है. राजा पीटर मैट्रिक पास हैं. तमाड़ विधानसभा से ही नामांकन करने वाले सीपीआई के प्रत्याशी सुभाष मुंडा ने भी मैट्रिक तक पढ़ाई की है. उनके पास नगद 49 हजार है. इसके अलावा 22 लाख 32 हजार की चल और 65 लाख की अचल संपत्ति है. इन पर विभिन्न बैंकों की देनदारी चार लाख 66 हजार की है.

इसे भी पढ़ें:-मांडर से AJSU की हेमलता तो हटिया से CPI(M) के सुभाष मुंडा ने दाखिल किया पर्ची, जीत का किया दावा

बंधु तिर्की हैं लखपति
आय से अधिक संपत्ति और राष्ट्रीय खेल घोटाले में आरोपी पूर्व शिक्षा और खेल मंत्री बंधु तिर्की के नाम कोई अचल संपत्ति नहीं है. उनके पास एक लाख 25 हजार नगद है. इसमें 25000 खुद इनके पास है और 50,000 उनकी पत्नी के पास है. बंधु और उनकी पत्नी के पास 15 लाख 46 हजार की चल संपत्ति है. इनकी कुल देनदारी 9 लाख 10 हजार 25 रुपये है. शपथपत्र में बंधु ने इन बातों का उल्लेख किया है.

वहीं, आजसू प्रत्याशी हेमलता उरांव के पास कुल 3 लाख 20 हजार नगद है. इसके अलावा उनके पास कुल 36 लाख 38 हजार 517 रुपये की चल संपत्ति और 15 लाख की अचल संपत्ति है.

इसे भी पढ़ें:-BJP के नाराज विधायक फूलचंद मंडल ने थामा JMM का दामन, शिबू सोरेन के समक्ष ग्रहण की पार्टी की सदस्यता

कुंदन पाहन और विकास मुंडा का नॉमिनेशन है बाकी
झारखंड विधानसभा चुनाव में तमाड़ विधानसभा पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. यह वह विधानसभा क्षेत्र है, जहां से झारखंड के मुख्यमंत्री तक चुनाव हार चुके हैं. वहीं, इस बार इस विधानसभा क्षेत्र से तीन ऐसे उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जो एक स्कूल में नक्सल हथियारों से निकले खून के छींटे की वजह से एक दूसरे से ताल्लुक रखते हैं. तमाड़ के तत्कालीन विधायक रमेश सिंह मुंडा की हत्या के साजिशकर्ता राजा पीटर, हत्या करने वाले पूर्व नक्सली कमांडर कुंदन पाहन और रमेश सिंह मुंडा का बेटा विकास तीनों इस सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. तमाड़ विधानसभा सीट से राजा पीटर ने अपना नॉमिनेशन फाइल कर दिया है. हजारीबाग ओपन जेल में बंद आत्मसमर्पण कर चुके कुख्यात नक्सली कमांडर कुंदन पाहन के नॉमिनेशन का इंतजार किया जा रहा है, ताकि यह पता चल सके कि आखिर कुंदन के पास कितनी संपत्ति है.

Last Updated : Nov 17, 2019, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details