रांचीः राजधानी के महात्मा गांधी रोड स्थित राज अस्पताल में शुक्रवार की सुबह आग लग गई. मामले की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
रांची के राज अस्पताल में शार्ट सर्किट से लगी आग, अग्निशमन की टीम ने पाया काबू - रांची में राज अस्पताल
रांची के राज हॉस्पिटल में आग लग गई. जिसमें कई सामान जलकर राख हो गए, जिनका आंकलन किया जा रहा है. सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें-रामगढ़ः मारुति शोरूम के ऑफिस में लगी आग, लाखों का नुकसान
राजधानी के मेन रोड स्थित राज अस्पताल में शुक्रवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगते ही अस्पताल के कर्मचारियों ने सभी मरीजों को सूचित किया और आग बुझाने के यंत्रों से ही आग बुझाने में जुट गए. वहीं आग की बढ़ती लपटों को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर तुरंत पहुंच गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. प्रबंधन की ओर से बताया गया कि आग की वजह से किसी मरीज और कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं हुआ है, आग से जलने वाली संपत्तियों के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.