झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के राज अस्पताल में शार्ट सर्किट से लगी आग, अग्निशमन की टीम ने पाया काबू - रांची में राज अस्पताल

रांची के राज हॉस्पिटल में आग लग गई. जिसमें कई सामान जलकर राख हो गए, जिनका आंकलन किया जा रहा है. सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया.

raj hospital caught fire in ranchi
राजधानी राज अस्पताल में लगी आग

By

Published : Mar 26, 2021, 11:21 AM IST

रांचीः राजधानी के महात्मा गांधी रोड स्थित राज अस्पताल में शुक्रवार की सुबह आग लग गई. मामले की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-रामगढ़ः मारुति शोरूम के ऑफिस में लगी आग, लाखों का नुकसान


राजधानी के मेन रोड स्थित राज अस्पताल में शुक्रवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगते ही अस्पताल के कर्मचारियों ने सभी मरीजों को सूचित किया और आग बुझाने के यंत्रों से ही आग बुझाने में जुट गए. वहीं आग की बढ़ती लपटों को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर तुरंत पहुंच गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. प्रबंधन की ओर से बताया गया कि आग की वजह से किसी मरीज और कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं हुआ है, आग से जलने वाली संपत्तियों के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details