झारखंड

jharkhand

दहेज में कार की मांग पड़ी महंगी, लड़की वालों ने तोड़ा रिश्ता, धोखाधड़ी का केस दर्ज

By

Published : May 6, 2022, 7:33 AM IST

Updated : May 6, 2022, 9:32 AM IST

राजभवन के सेवानिवृत कर्मचारी से बेटी की शादी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बिहार के रहने वाले भानु प्रताप सिंह पर 3.76 लाख की ठगी का आरोप लगा है. कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

Kotwali Police Station
कोतवाली थाना

रांची: राजभवन के सेवानिवृत्त कर्मचारी सहदेव सिंह की बेटी से शादी के नाम पर 3.76 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बिहार के रहने वाले भानु प्रताप सिंह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. इस मामले में सहदेव सिंह ने रांची के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. एफआईआर के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.


ये भी पढ़ें:-बैंड बाजा बारात पूरी तरह थे तैयार, अचानक दूल्हा मंडप छोड़ हुआ फरार

क्या है पूरा मामला: दरअसल ये पूरा मामला शादी को लेकर दहेज मांगने का है. कोतवाली थाने में दिए गए प्राथमिकी के अनुसार सहदेव सिंह ने अपनी बेटी की शादी गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के बेहरा निवासी शंभू शरण सिंह के बेटे भानु प्रताप सिंह के साथ तय किया था. जिस समय शादी तय हुई उस समय लड़का भानु प्रताप के पिता शंभू शरण सिंह ने यह पूरे समाज के बीच कहा था की शादी में कोई भी दहेज नहीं लिया जाएगा अगर लड़का पक्ष को लड़की पसंद आ गई तो बिना दहेज के ही शादी करेंगे. लड़का पक्ष को लड़की पसंद भी आ गई. इसके बाद 22 अप्रैल 2022 को शादी निर्धारित हुई.

लगातार की जा रही थी दहेज की मांग: शादी तय होने के बाद लड़के के पिता शंभू शरण किसी न किसी बहाने सहदेव सिंह से पैसे मांगने शुरू कर दिए. इस पर सहदेव की ओर से अलग-अलग ट्रांजैक्शन में 3.76 लाख रुपये दे दिया गया. सहदेव लगातार पैसे की डिमांड को पूरा करते रहे लेकिन एक दिन शंभू शरण ने फोन कर कहा कि उनका बेटा एक कार खरीदना चाहता है इसलिए आप कार खरीदने के लिए 10 लाख रुपए दे दीजिए. शादी से पहले ही लगातार दहेज की मांग पर सहदेव सिंह को महसूस हुआ कि उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जा सकता है. इस वजह से शादी से इंकार कर दिया.

शादी टूटने के बाद पैसे लौटाने से इन्कार:शादी टूटने के बाद सहदेव अपना पैसा वापस मांगने लगे तो उन्हें उल्टे धमकी दी जाने लगी.यह भी धमकी दी गई कि तुम्हारी बेटी को अगवा करवा लिया जाएगा और बिहार में नौकरी नहीं करने दिया जाएगा. इससे परेशान होकर सहदेव सिंह ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पु

Last Updated : May 6, 2022, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details