रांचीः झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को जेपीएससी सातवीं से दसवीं सिविल सेवा परीक्षा के बीच दोबारा राजभवन में तलब किया गया. इस दौरान राज्यपाल ने आयोग की वर्तमान गतिविधियों से लेकर अमिताभ चौधरी से सवाल जवाब किए हैं.
इसे भी पढ़ें- JPSC Controversy: राजभवन से निकलने के बाद जेपीएससी के चेयरमैन अमिताभ चौधरी ने कुछ यूं दिया जवाब, देखें पूरी रिपोर्ट
झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा परीक्षा को लेकर लगातार सवाल खड़ा किया जा रहा है. पीटी परीक्षा में रिजल्ट आने के बाद से ही मामला और तूल पकड़ लिया. अभ्यर्थियों ने आरक्षण समेत विभिन्न त्रुटियों को लेकर पूरे परीक्षा प्रकरण को रद्द करने की मांग की है. इसके अलावा जनवरी माह में आयोजित होने वाले मेन्स की परीक्षा भी झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश के बाद फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. हाई कोर्ट ने जेपीएससी को निर्देश दिया है कि पीटी परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी करने के बाद ही वह मेन्स की परीक्षा आयोजित कर सकता है.