झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेपीएससी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी राजभवन तलब, सातवीं से दसवीं सिविल सेवा परीक्षा को लेकर सवाल-जवाब - झारखंड हाई कोर्ट

सातवीं से दसवीं सिविल सेवा परीक्षा को लेकर जेपीएससी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी राजभवन तलब किए गए. इसको लेकर विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्यपाल से जेपीएससी अध्यक्ष की मुलाकात हुई है.

Raj Bhavan questioned JPSC President Amitabh Chaudhary regarding 7th to 10th civil services examination
Raj Bhavan questioned JPSC President Amitabh Chaudhary regarding 7th to 10th civil services examination

By

Published : Feb 10, 2022, 7:56 PM IST

रांचीः झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को जेपीएससी सातवीं से दसवीं सिविल सेवा परीक्षा के बीच दोबारा राजभवन में तलब किया गया. इस दौरान राज्यपाल ने आयोग की वर्तमान गतिविधियों से लेकर अमिताभ चौधरी से सवाल जवाब किए हैं.

इसे भी पढ़ें- JPSC Controversy: राजभवन से निकलने के बाद जेपीएससी के चेयरमैन अमिताभ चौधरी ने कुछ यूं दिया जवाब, देखें पूरी रिपोर्ट


झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा परीक्षा को लेकर लगातार सवाल खड़ा किया जा रहा है. पीटी परीक्षा में रिजल्ट आने के बाद से ही मामला और तूल पकड़ लिया. अभ्यर्थियों ने आरक्षण समेत विभिन्न त्रुटियों को लेकर पूरे परीक्षा प्रकरण को रद्द करने की मांग की है. इसके अलावा जनवरी माह में आयोजित होने वाले मेन्स की परीक्षा भी झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश के बाद फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. हाई कोर्ट ने जेपीएससी को निर्देश दिया है कि पीटी परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी करने के बाद ही वह मेन्स की परीक्षा आयोजित कर सकता है.

इस बीच गुरुवार को राज्यपाल रमेश बैस ने झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को राजभवन तलब किया था. इस दौरान राज्यपाल ने आयोग की तमाम गतिविधियों को लेकर जेपीएससी चेयरमैन से सवाल-जवाब भी किए हैं. मौके पर अमिताभ चौधरी ने राज्यपाल को अवगत कराते हुए विश्वविद्यालय स्तर पर शिक्षकों और अन्य पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया की जानकारी दी है. इसके साथ ही जेपीएससी सातवीं से लेकर दसवीं परीक्षा के तमाम बिंदुओं से भी उन्हें अवगत कराया है.

दोबारा हुए राजभवन तलबः यहां बताते चलें कि पीटी रिजल्ट निकलने के बाद अभ्यर्थियों की ओर से आंदोलन के बीच 2 माह पूर्व राज्यपाल से जेपीएससी चेयरमैन अमिताभ चौधरी ने राजभवन जाकर मुलाकात किया था. उस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि जेपीएससी की मेन्स परीक्षाएं निर्धारित समय पर ही आयोजित होंगी. हालांकि गतिविधियां बदलीं और फिलहाल मेन्स की परीक्षा स्थगित की गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details