झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Raj Bhavan garden: 10 फरवरी तक खुला रहेगा राजभवन उद्यान, पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए बढ़ाया गया समय - Ranchi news

राजभवन उद्यान 10 फरवरी तक खोलने का निर्णय लिया है. यह निर्णय पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए लिया गया है. उद्यान में 250 से अधिक किस्म के गुलाब हैं, जिसे पर्यटक देख खूब आनंदित होते हैं.

Raj Bhavan garden
10 फरवरी तक खुला रहेगा राजभवन उद्यान

By

Published : Feb 8, 2023, 8:21 AM IST

देखें पूरी खबर

रांची:राजभवन उद्यान आमलोगों के लिए 31 जनवरी से 7 फरवरी तक खोला गया. इस दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक उद्यान घूमने पहुंचे. लेकिन पर्यटकों की भीड़ कम नहीं हो रही है. इससे राजभवन प्रशासन ने उद्यान को 10 फरवरी तक खोले रखने का निर्णय लिया है. अब पर्यटक 10 फरवरी तक उद्यान का दीदार कर सकेंगे.

यह भी पढ़ेंःराजभवन उद्यान देखने आखिरी दिन उमड़े लोग, खास पौधों के लिए संकेतक न लगे होने से लोग हुए परेशान

पिछले एक सप्तान में दो लाख से अधिक पर्यटकों ने उद्यान की खुबसूरती देखने पहुंचे हैं. बता दें कि उद्धान में 250 से अधिक किस्म के हजारों गुलाब के फूल, 45 किस्म के विदेशी फूल, औषधीय पौधे, फाफंटेन और बच्चों के लिए झुला आकर्षण का केंद्र है. गुलाब के फूल के साथ साथ औषधीय पैधे देखने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं.

उद्यान घूमने पहुंची महिला ने कहा कि राजभवन उद्यान में दर्जनों किस्म के गुलाब है, जिसका रंग बिरंगे फूल देखकर मन प्रसन्न हो जाता है. उन्होंने कहा कि शहरीकरण के इस दौर में पेड़-पौधे खत्म हो रहे हैं. अब बगीचा देखने को नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि बच्चों को भी उद्यान की मदद से पौधे की जानकारी मिल जाती है.

उद्यान घूमने आए लोगों ने बताया कि उद्यान में कल्पतरू, पीला बांस, दाल चीनी और सिंदूर आदि के पौधे हैं. इसके साथ ही उद्यान परिसर में आम बगान, अमरूद बगान, लीची बगान है, जो उद्यान की खुबसूरती को बढ़ा देता है. इन जगहों पर लोग गुलाब के फूल और बगान में फल लगे पेड़े के साथ खूब सेल्फी ले रहे हैं.

उद्यान घूमने आने वाले लोगों पर प्रशासन की पैनी नजर है. उद्यान में प्रवेश से पहले पर्यटक की जांच और पहचान पत्र देखा जाता है. इसके बाद प्रवेश की अनुमति दी जाती है. महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग लाइन बनाए गए हैं. दोनों प्रवेश द्वार पर राजभवन अधिकारी और जिला पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details