झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजभवन उद्यान का दीदार करने पहुंच रहे लोग, दसवें दिन 53,047 सैलानियों ने किया दीदार

रांची में राजभवन उद्यान में हर दिन हजारों लोग घूमने पहुंचते हैं. मंगलवार को इस उद्यान में लगभग 54 हजार सैलानी पहुंचे. 2 फरवरी से 16 फरवरी तक आम लोगों के लिए इस उद्यान को खोला गया है.

Raj Bhavan garden will be closed for common people on 15 February
राजभवन उद्यान में सैलानियों की भीड़

By

Published : Feb 12, 2020, 12:53 PM IST

रांची: राजभवन उद्यान को आम लोगों के दीदार के लिए खोला गया है. जहां हर दिन हजारों लोग आकर पार्क का लुत्फ उठा रहे हैं. दसवें दिन 53 हजार 47 लोगों ने इस उद्यान का अवलोकन किया.

देखें पूरी खबर

हर साल इस उद्यान का अवलोकन करने राज्य भर से लोग पहुंचते हैं. रांची के आसपास सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी प्रत्येक दिन इस राजभवन उद्यान का अवलोकन करने पहुंच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-RU परीक्षा विभाग की लापरवाही, 1 प्रश्न पत्र पर 3 परीक्षार्थियों ने दिया एग्जाम

शहर के बीचोबीच स्थित राजभवन उद्यान प्राकृतिक छटाओं का एक नमूना है. जहां प्रकृति से घिरे रहने की अनुभूति होती है और मन को आनंद मिलता है. प्रकृति प्रेमी इस उद्यान का अवलोकन करने फरवरी महीने में पहुंचते हैं. हर साल फरवरी में इस राजभवन उद्यान को आम लोगों के अवलोकन के लिए खोला जाता है. इस साल भी यह उद्यान 2 फरवरी से 16 फरवरी तक आम लोगों के लिए खोला गया है, जहां बढ़-चढ़कर सैलानी पहुंच रहे हैं.

राजभवन प्रशासन ने एक अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी है कि राजभवन का उद्यान अब 16 फरवरी को आम लोगों के लिए बंद रहेगा. उसकी जगह 23 फरवरी रविवार को राजभवन का उद्यान आम लोगों के लिए खुला रहेगा. 23 फरवरी को राजभवन उद्यान अवलोकन करने का अंतिम दिन निर्धारित किया गया है.

प्रकृति प्रेमियों के लिए यह उद्यान खास माना जाता है. वैसे तो रांची में कई पार्क और उद्यान है, लेकिन यह उद्यान कई मायनों में आकर्षक खास और प्रकृति प्रेमियों के लिए बेहतरीन है, जहां प्रकृति प्रेमी सैलानी और रिसर्च करने वाले लोग भी पहुंच रहे हैं. वहीं विद्यार्थियों के लिए भी इस उद्यान में ऐसी कई जानकारियां हैं, जिससे उन्हें लाभ मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details