झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजभवन उद्यान अवलोकन का दौर जारीः नौवें दिन 66,198 लोगों ने उद्यान का किया दीदार - राजभवन में अवलोकन का दौैर जारी

रांची के राजभवन स्थित उद्यान की खूबसूरती का लुत्फ उठाने के लिए नौंवे दिन भी लोगों का तांता लगा रहा. 10 फरवरी को कुल 66,198 लोग राजभवन पहुंचे.

राजभवन उद्यान अवलोकन का दौर जारीः नौवें दिन 66,198 लोगों ने उद्यान का किया दीदार
राजभवन उद्यान

By

Published : Feb 10, 2020, 7:39 PM IST

रांचीः नौवें दिन भी राजभवन उद्यान का अवलोकन का दौर जारी है. 10 फरवरी को इस उद्यान का अवलोकन करने कुल 66,198 लोग पहुंचे. रविवार को इस उद्यान का अवलोकन करने एक लाख से अधिक लोग पहुंचे थे.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- जयंत सिन्हा ने इंजीनियरिंग के छात्रों के सॉफ्ट स्कील्स ट्रेनिंग को लेकर सदन में पूछे सवाल, जानिए क्या मिला जवाब

दो लाख से अधिक लोग इस साल कर चुके हैं भ्रमण

अब तक राजभवन के उद्यान का अवलोकन ढाई लाख से अधिक लोगों ने कर लिया है. सिर्फ रविवार को ही एक लाख 425 लोग इस उद्यान में पहुंचे थे. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड माना जा रहा है. नौवें दिन इस उद्यान का अवलोकन करने 66,198 लोग पहुंचे. गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष इस उद्यान का अवलोकन करने लाखों लोग पहुंचते हैं. इस वर्ष भी झारखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा विभिन्न राज्यों से भी लोग पहुंच रहे हैं. वर्ष 2016 से इस उद्यान को आम लोगों के अवलोकन के लिए खोला जा रहा है. प्रत्येक वर्ष इस उद्यान में लाखों लोग पहुंचते हैं. यह उद्यान कई मायनों में ऐतिहासिक और दर्शनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details