रांची:झारखंड में मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम विभाग ने रांची समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.राजधानी रांची के साथ-साथ बोकारो, देवघर, गिरिडीह, गुमला और धनबाद जिले में कुछ घंटे के अंदर ही तेज हवा, मध्यम मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार रांची के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश शुरू भी हो गई है.
ये भी पढ़ें:होली की मस्ती में मौसम का खलल! रांची सहित राज्य के दस जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में धनबाद, रांची, गुमला, गिरिडीह, देवघर और बोकारो जिला में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ-साथ वज्रपात और बारिश से लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है. मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए मौसम केंद्र ने प्रभावित जिलों के लोगों से आग्रह किया है कि वह अगले 3 से 4 घंटे तक सतर्क और सावधान रहें. साथ ही उनसे सुरक्षित स्थानों में ही शरण लेने की अपील की गई है.
मौसम केंद्र की ओर से अपील है कि वज्रपात या मेघ गर्जन के दौरान पेड़ के नीचे ना रहें. बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखें और किसान अपने खेतों में ना जाएं. इसके अलावा सभी से कहा गया है कि मौसम सामान्य होने तक का इंतजार करें. मौसम केंद्र रांची ने अपने पूर्वानुमान में 9 और 10 मार्च को भी राज्य के कई जिलों में आसमान में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान लगाया है. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ आंशिक या छिटपुट बारिश की भी संभावना जताई गई है.
बुधवार सुबह भी इन जिलों के जारी किया गया था अलर्ट: मौसम केंद्र रांची ने बुधवार सुबह चतरा, गढ़वा, गुमला, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, हजारीबाग, खूंटी, सिमडेगा और रांची जिले के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया था. जानकारी के अनुसार राज्य के कई जिलों में तेज हवा के झोंके के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की सूचना है. इस दरम्यान छिटपुट या हल्की बारिश भी हुई है. दोपहर तक फिर से कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया गया.
अधिकतम तापमान में रिकॉर्ड की गई कमी:आसमान में बादल छाने और कई जिलों में छिटपुट बारिश व तेज हवा चलने की वजह से अधिकतम तापमान में कमी रिकॉर्ड किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान थोड़ा बढ़ा है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार 11 मार्च तक राजधानी रांची और आसपास के क्षेत्रों में आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ-साथ हल्के दर्जे की बारिश की भी संभावना है. राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में 12 मार्च से आसमान साफ हो जाएंगे और तापमान में फिर बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. काफी दिनों बाद राजधानी रांची सहित कई जिलों में छिटपुट और हल्के दर्जे की बारिश हो रही है. कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो इस बारिश का अच्छा असर खेती बारी पर पड़ेगा.