रांची: झारखंड में मानसून के प्रवेश के साथ ही राजधानी में लगातार झमाझम बारिश हो रही है. इस बारिश ने रांची नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. रविवार रात से हुई बारिश के चलते कई निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है. अरगोड़ा-कटहल मोड़ के पास मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो गया.
मानसून की पहली बारिश में ही खुली रांची नगर निगम की पोल, जलजमाव से लोग परेशान - रांची न्यूज
रांची में लगातार हो रही बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी जमा हो गया. अरगोड़ा-कटहल मोड़ के चापुटोली के पास मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो गई. जिसके कारण लोगों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें- राजधानी में मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश से लोगों ने ली राहत की सांस
इस मुख्य सड़क पर घुटने भर पानी भरने के कारण आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई गाड़ियां इस पानी में फंस गई. आसपास के रहने वाले लोगों ने बताया कि पहली बारिश में ही उनके अपार्टमेंट के बेसमेंट में पानी भर गया है और निगम अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं. चापुटोली के नीरज सिंह ने बताया कि इस इलाके में अभी तक रांची नगर निगम ने नाले का निर्माण नहीं किया है और सड़क के दोनों किनारे लोगों ने दीवार बना ली है, जिसके चलते हैं यह समस्या हो रही है. नीरज ने बताया कि जब उन्होंने इसकी सूचना रांची नगर निगम को दी तो कहा गया कि यह रोड पीडब्ल्यूडी का है.