रांची: झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में आसमान में बादल छाए हैं. इस दौरान गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 8 मार्च तक बादल छाए रहेंगे.
झारखंड के मौसम ने बदला मिजाज, कई जिलों में भारी बारिश के आसार - कई जिलों में हो सकती है बारिश
झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. राज्य के कई जिलों में मौसम का मिजाज बुधवार से ही बदल चुका है. 5 मार्च से 10 मार्च के बीच राज्य का मौसम बारिशनुमा रहने वाला है. इस दौरान रात का न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस रहने की आसार है.
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार 7 मार्च को बारिश होने की अधिक संभावना है. वहीं मौसम केंद्र रांची के निदेशक डॉ एस डी कोटला ने बताया कि राज्य के उतरी और मध्य भाग में एक-दो स्थानों पर गरज और वज्रपात होने की संभावना है. मौसम में हुए बदलाव के कारण 4 मार्च 6 मार्च तीन दिन राजधानी समेत कई जिलों में गर्दन के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही 5 और 6 मार्च तक ओलावृष्टि की भी संभावना व्यक्त की जा रही है. वहीं रात में न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस तक के आसपास रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
और पढ़ें- जनता के हित मे निर्णय ले रही है हेमंत सरकार: विजय हांसदा
बुधवार को झारखंड के उत्तर पश्चिमी जिलों के कई क्षेत्रों में बारिश संभव है. 9 मार्च को कई इलाकों में बारिश के आसार के साथ-साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है. वहीं, 7 मार्च को भी कई जिलों में बादल छाए रहेंगे. कुछ जगह पर गरज और वज्रपात हो सकती है. 10 मार्च गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.