झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में मौसम ने ली करवट, रांची समेत कई इलाकों में हुई बारिश - वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना

झारखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. रांची समेत आसपास के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रांची समेत रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, सिमडेगा, गुमला और खूंटी जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटों में वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है.

Rain occurred in many places including Ranchi
मौसम ने ली करवट

By

Published : Feb 19, 2021, 5:02 PM IST

रांची:राजधानी रांची में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. रांची समेत आसपास के इलाकों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है, जिससे मौसम ठंड हो गया है. इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है.

इसे भी पढे़ं: 1 मार्च से स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, पार्क खुल जाएंगे, शर्तों के साथ दी गई छूट


मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रांची समेत रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, सिमडेगा, गुमला और खूंटी जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटों में वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही राज्य के दक्षिणी और उत्तरी भागों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने ओलावृष्टि को लेकर राजधानी रांची समेत चतरा, पलामू, हजारीबाग, लोहरदगा, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां के लिए अलर्ट जारी किया है.

कई जगहों पर हुई हल्की बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में कहीं कहीं बहुत हल्के दर्जे की बारिश हुई है. सबसे अधिक वर्षा 2.1 mm रायडीह (गुमला) मे दर्ज की गई, जबकि सबसे अधिक उच्चतम तापमान 31.0℃ डालटेनगंज में रिकॉर्ड की गई. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.2℃ डालटेनगंज में रिकॉर्ड की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details