रांची:बंगाल की खाड़ी और अरेबियन महासागर से उठ रही हवा को लेकर राजधानी रांची सहित पूरे राज्य के मौसम का मिजाज बदल गया है. अरेबियन महासागर और बंगाल की खाड़ी से उठ रही हवा में नमी होने की वजह से राजधानी रांची और पूरे झारखंड में बारिश देखी जा रही है.
4 जनवरी तक राज्य में हल्की बारिश
वहीं, लगातार हो रही बारिश के कारण ठंड में बढ़ोतरी देखी गई है, जिस कारण से लोगों का घर से निकलना भी बेहाल हो गया है. खराब मौसम को लेकर मौसम विभाग के निदेशक एसडी कोटाल ने बताया कि 4 जनवरी तक पूरे राज्य में हल्की बारिश देखी जाएगी. जिस कारण न्यूनतम तापमान में और भी कमी आएगी.
ये भी देखें-बूंदाबांदी से हुई साल की शुरुआत, अभी और सताएगी सर्दी
न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि 4 जनवरी के बाद मौसम साफ होगा और बारिश भी खत्म हो जाएगी, हालांकि हल्के बादल छाए रहने की आसार बने रहेंगे. लगातार बारिश की वजह से राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस हो गया है और ठंड में लोगों को कपकपी भी महसूस हो रही है.
ये भी देखें-बिपिन रावत ने संभाला CDS का पदभार, एयर फोर्स चीफ बोले- तीनों सेनाओं में बेहतर होगा तालमेल
दोपहर तक निकला सूर्य
वही, ठंड को लेकर बरियातू निवासी बताते हैं कि जिस प्रकार से अचानक मौसम ने करवट लिया है, ऐसे में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है दोपहर तक सूर्य नहीं निकलने के कारण लोगों को धूप भी नसीब नहीं हो रही है. इस वजह से आम लोगों को काम करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.