झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी में हुई बारिश ने बढ़ाई ठंड, शनिवार को भी बारिश की चेतावनी - Meteorological Department

रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में ठंड का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ गया है. शुक्रवार को हुई बारिश ने ठंड बढ़ा दिया है. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी हवाओं का दबाव बनने के कारण झारखंड में एक सरकुलेशन बना है. जिस कारण राजधानी सहित राज्य के विभिन्न जिलों में छिटपुट बारिश देखी जा रही है.

rain increased the cold in ranchi
बारिश ने बढ़ाई ठंड

By

Published : Feb 7, 2020, 9:34 PM IST

रांची: रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में ठंड का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ गया है. शुक्रवार को हुई बारिश ने लोगों को ठंड का एहसास बढ़ा दिया.

बारिश ने बढ़ाई ठंड

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी हवाओं का दबाव बनने के कारण झारखंड में एक सरकुलेशन बना है. जिस कारण राजधानी सहित राज्य के विभिन्न जिलों में छिटपुट बारिश देखी जा रही है.
वहीं, मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में सरकुलेशन बनने के कारण शनिवार को भी मध्य झारखंड और दक्षिणी झारखंड के इलाकों में बारिश देखी जाएगी.

रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, जमशेदपुर, चाईबासा, सरायकेला खरसावां के विभिन्न इलाकों में शनिवार को भी हल्की बारिश और शीतलहर भी देखी जाएगी. वहीं, राजधानी में अचानक मौसम परिवर्तन होने से राजधानी वासियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-जेवियर उत्सव में दिखा धमाल, 7 से 9 फरवरी तक इस उत्सव में होंगे कई इवेंट

राजधानी के बरियातू निवासी संदीप कुमार बताते हैं कि बसंत ऋतु के आगमन के बाद लोगों ने गर्म कपड़े बक्से में रखने शुरू कर दिए थे, लेकिन शुक्रवार को हुई अचानक बारिश ने हमें अपने गर्म कपड़े फिर से निकालने पर मजबूर कर दिया है. वहीं, अचानक बढ़ती ठंड से बच्चों सहित बड़ों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं, मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 9 फरवरी के बाद मौसम सामान्य होगा. लेकिन न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की कमी देखी जाएगी. जिस कारण राजधानी में ठंड का प्रकोप अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details