रांची: रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में ठंड का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ गया है. शुक्रवार को हुई बारिश ने लोगों को ठंड का एहसास बढ़ा दिया.
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी हवाओं का दबाव बनने के कारण झारखंड में एक सरकुलेशन बना है. जिस कारण राजधानी सहित राज्य के विभिन्न जिलों में छिटपुट बारिश देखी जा रही है.
वहीं, मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में सरकुलेशन बनने के कारण शनिवार को भी मध्य झारखंड और दक्षिणी झारखंड के इलाकों में बारिश देखी जाएगी.
रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, जमशेदपुर, चाईबासा, सरायकेला खरसावां के विभिन्न इलाकों में शनिवार को भी हल्की बारिश और शीतलहर भी देखी जाएगी. वहीं, राजधानी में अचानक मौसम परिवर्तन होने से राजधानी वासियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.