रांचीः झारखंड में मानसून (monsoon in Jharkhand) का आगमन होने के साथ ही राजधानी रांची समेत आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मानसून ओड़िशआ के संभलपुर के रास्ते झारखंड में दस्तक दिया है, जिसका प्रभाव देखने को मिल रहा है. जिसके कारण रांची में बारिश के साथ आसपास के इलाकों में वर्षा देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने बारिश और वज्रपात को लेकर झारखंड के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है.
Jharkhand Weather Updates: मानसून के आगमन के साथ रांची में बारिश, कई जिलों में वज्रपात को लेकर अलर्ट - झारखंड में मानसून
झारखंड में मानसून का आगमन (monsoon in Jharkhand) हो चुका है. इसको लेकर रविवार को रांची में बारिश हुई है, साथ ही आसपास के कई इलाकों में रिमझिम फुहार देखने को मिली है. मौसम विभाग (Ranchi Meteorological department) ने कई जिलों में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी (alert regarding lightning) किया है.
इसे भी पढ़ें- Lightning in Lohardaga: लोहरदगा में वज्रपात से बच्ची की मौत
रांची मौसम विज्ञान केंद्र (Ranchi Meteorological department) से मिली जानकारी के अनुसार रांची समेत बोकारो, गढ़वा, खूंटी, कोडरमा, रामगढ़, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, धनबाद, गिरिडीह, चतरा, गुमला, हजारीबाग, लातेहार जैसे जिलों के कुछ भागों में अगले 1 से 3 घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. जिससे लोगों को वज्रपात को लेकर सावधान रहने की अपील की गयी है.