रांची: राजधानी रांची समेत आसपास के इलाकों में बारिश (Rain in Jharkhand) की वजह से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण मानसून का असर (Monsoon in Jharkhand) अब दिखने लगा है. अगले कुछ दिनों में मानसून का असर तेज हो जाएगा. इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:पूर्वोत्तर भारत से लेकर मध्य और दक्षिण भारत में बारिश की संभावना
प्री मानसून का दिखेगा असर:झारखंड के मौसम विज्ञान केंद्र (Jharkhand Meteorological Center) के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि मध्य अरब के तटीय हिस्से में तेज मानसून को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. अगले कुछ दिनों में मानसून का असर तेज हो जाएगा, जिससे झारखंड, बिहार, बंगाल और ओडिशा में प्री मानसून को लेकर आसमान में आंशिक बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है.
जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक अगले 3-4 दिनों में बारिश के आसार:राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों में अगले 3 से 4 दिनों में बारिश के आसार हैं. उन्होंने बताया कि इस दरमियान गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा बहने की भी संभावना जताई गई है, जिसे लेकर विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ हल्के मध्यम दर्जे की बारिश हुई. सबसे अधिक वर्षा 41.2 मिमी डाल्टनगंज में दर्ज की गई है.
राज्य के मुख्य जिलों का तापमान:रांची में अधिकतम उच्चतम तापमान 37.8, जमशेदपुर में 40.4, डाल्टेनगंज 41.2, बोकारो 38.1, चाईबासा में 40.0 और देवघर में 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो रांची में 25.4, जमशेदपुर में 26.4, डाल्टनगंज 27.9, बोकारो में 26.5, चाईबासा में 25.6 और देवघर में 23.7 रिकॉर्ड किया गया है.