झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में राहत की बारिश, अगले चार दिनों तक मानसून रहेगा सक्रिय, जानिए कहां कहां बरसेगा बदरा

सुखाड़ की कगार पर पहुंच चुके झारखंड के लिए पिछले कुछ दिनों से मानसून राहत लेकर आया है. राज्य के कई हिसों में पिछले कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है. अगले चार दिनों तक झारखंड में मानसून के सक्रिय रहने का अनुमान लगाया है. Rain Forecast in Jharkhand

rain forecast in jharkhand
rain forecast in jharkhand

By

Published : Aug 15, 2022, 9:19 PM IST

रांची:पिछले कुछ दिनों से झारखंड में मानसून मेहरबान (Jharkhand Weather Updates) है. राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. अगले चार दिनों तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया (Rain Forecast in jharkhand) है. रांची समेत कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटों में रांची में 38.2 मिलीमीटर बारिश हुई है.

रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले चार दिनों के मौसम का अनुमान लगाया है, जिसके मुताबिक कहा गया है कि 16 अगस्त को झारखंड के कई हिस्सों में मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है. वहीं, 17 अगस्त को भी कई जगहों पर हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 18 और 19 अगस्त को कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, देवघर, धनबाद, गिरिडीह, सिमडेगा, सरायकेला, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज और जामताड़ा जिले में भारी बारिश हो सकती है. लोगों को 20 और 21 अगस्त को बारिश से राहत मिल सकती है.

रांची में 16 से 19 अगस्त के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार हल्की बारिश भी हो सकती है. 20 और 21 अगस्त को रांची में बारिश हो सकती है, जबकि राज्य के कई हिस्सों में इन दिनों में बारिश से राहत मिल सकती है. 16 से 19 अगस्त के बीच रांची का अधिकतम तापमान 28-29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है.

रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि पिछले 24 घंटों में जमशेदपुर में 46.7 मिलीमीटर, रांची में 38.2 मिलीमीटर, बोकारो में 19.2 मिलीमीटर और डालटनगंज में 5.1 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं पूरे सीजन की बात करें तो पूर्वी सिंहभूम में 810.7 मिलीमीटर, रांची में 708 मिलीमीटर, बोकारो में 475.2 मिलीमीटर और डालटनगंज में 377.1 मिलीमीटर बारिश हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details