रांची:पिछले कुछ दिनों से झारखंड में मानसून मेहरबान (Jharkhand Weather Updates) है. राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. अगले चार दिनों तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया (Rain Forecast in jharkhand) है. रांची समेत कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटों में रांची में 38.2 मिलीमीटर बारिश हुई है.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले चार दिनों के मौसम का अनुमान लगाया है, जिसके मुताबिक कहा गया है कि 16 अगस्त को झारखंड के कई हिस्सों में मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है. वहीं, 17 अगस्त को भी कई जगहों पर हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 18 और 19 अगस्त को कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, देवघर, धनबाद, गिरिडीह, सिमडेगा, सरायकेला, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज और जामताड़ा जिले में भारी बारिश हो सकती है. लोगों को 20 और 21 अगस्त को बारिश से राहत मिल सकती है.