रांची:मौसम केंद्र रांची ने राज्य के 12 जिलों में अगले कुछ घंटे के अंदर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. इन 12 जिलों में वज्रपात के साथ-साथ बारिश के प्रबल आसार हैं. इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का भी पूर्वानुमान है. मौसम केंद्र ने इन 12 जिलों के लोगों से मौसम साफ होने तक सजग और सतर्क रहने की अपील की है.
ये भी पढे़ं-रांची में गर्मी का प्रकोप! पिछले 24 घंटे में 50 से ज्यादा लोग लू के कारण पहुंचे अस्पताल, तैयार किया गया 20 बेडेड हीट स्ट्रोक वार्ड
इन जिलों के लिए जारी की गई है तात्कालिक मौसम चेतावनीःमौसम केंद्र रांची द्वारा जिन जिलों में वज्रपात की तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी की गई है उसमें गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, रांची, गिरिडीह, खूंटी, रामगढ़, पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो, देवघर, धनबाद और जामताड़ा जिला शामिल हैं.
मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील कीःमौसम केंद्र रांची ने जिन जिलों के लिए तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी की है, उन जिले के लोगों से अगले कुछ घंटे तक सावधान और सतर्क रहने की अपील की है. वज्रपात की स्थिति में सुरक्षित स्थान में शरण लेने, पेड़ के नीचे नहीं रहने, बिजली के खंभे से दूर रहने की अपील की गई है. वज्रपात की संभावना वाले 12 जिलों के किसानों से अपील की गई है कि वह मौसम साफ होने तक खेतों में न जाएं.
पिछले 24 घंटे में शुष्क रहा मौसमःमौसम केंद्र रांची के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में मौसम शुष्क और आसमान साफ रहा है. इस दौरान राज्य में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस डाल्टेनगंज में रिकॉर्ड किया गया है. वहीं सबसे कम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस देवघर में रहा है. रांची के अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
15 से 19 मई तक राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमानःमौसम केंद्र रांची के अनुसार 15 से 19 मई तक राज्य के उत्तर पूर्वी, दक्षिणी और निकटवर्ती भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और मैकचन की संभावना बनी हुई है. इस दौरान अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि भी हो सकती है .