रांची, बेड़ोः दक्षिण पूर्व रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य रेल प्रबंधक ने रांची जिला के बेड़ो प्रखंड स्थित नरकोपी रेलवे स्टेशन के विकास और उन्नयन के लिए कई कदम उठाए हैं. इस संदर्भ में नरकोपी रेलवे स्टेशन पर कई निर्माण कार्य किए जाएंगे, ताकि रेल यात्रियों की समस्या का समाधान हो सके और नरकोपी स्टेशन का चहुंमुखी विकास हो सके.
Ranchi News: नरकोपी रेलवे स्टेशन का होगा विकास, बंधु तिर्की की पहल पर रेल प्रबंधन ने उठाया कदम - मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की
बेड़ो प्रखंड के नरकोपी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करने का फैसला रेलवे ने लिया है. इसको लेकर रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण और विकास किया जाएगा. इसके तहत कई निर्माण कार्य कराए जाएंगे. रेलवे ने झारखंड सरकार के समन्वय समिति के सदस्य बंधु तिर्की को पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी दी है.
Published : Sep 8, 2023, 3:55 PM IST
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य रेल प्रबंधक ने बंधु तिर्की को भेजा पत्रः पूर्व मंत्री सह झारखंड सरकार के समन्वय समिति के सदस्य बंधु तिर्की को भेजे गए पत्र में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य रेल प्रबंधक ने यह जानकारी दी है. जिसमें बताया गया है कि नरकोपी रेलवे स्टेशन के विकास कार्य में सर्कुलेटिंग एरिया की चहारदीवारी निर्माण, पार्किंग क्षेत्र का विकास, प्लेटफॉर्म का विस्तार कार्य, रिटेनिंग सह चहारदीवारी निर्माण, प्लेटफॉर्म पर आरसीसी बेंच का निर्माण, स्टेशन की बिल्डिंग और बाहरी पेंटिंग के विविध कार्य के संदर्भ में अनेक कदम उठाए गए हैं. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
बंधु तिर्की और मांडर विधायक ने की है पहलःज्ञात हो कि राज्य समन्वय समिति सदस्य बंधु तिर्की और मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले नरकोपी रेलवे स्टेशन की समस्याओं के समाधान के संदर्भ में पहल की थी. इन निर्माण कार्यों के हो जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. साथ ही क्षेत्र का भी अपेक्षित विकास हो सकेगा. रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के शुरू होने की घोषणा के बाद क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं, कांग्रेस के नेताओं ने खुशी व्यक्त की है. वहीं इस घोषणा से क्षेत्र के ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है.